जलजमाव में खड़ा होकर हनुमान चालीसा पाठ, आवागमन बाधित

जासं, खानपुर (गाजीपुर) : क्षेत्र के सिधौना में गत दिनों जलजमाव के बीच खड़े होकर दुकानदारों ने जनप्रति

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 10:32 PM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 10:32 PM (IST)
जलजमाव में खड़ा होकर हनुमान चालीसा पाठ, आवागमन बाधित
जलजमाव में खड़ा होकर हनुमान चालीसा पाठ, आवागमन बाधित

जासं, खानपुर (गाजीपुर) : क्षेत्र के सिधौना में गत दिनों जलजमाव के बीच खड़े होकर दुकानदारों ने जनप्रतिनिधियों और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया। आधा घंटा तक आवागमन बाधित रहा। बाद में दुकानदार लौट गए। राष्ट्रीय राजमार्ग वाराणसी गाजीपुर से मेहनाजपुर के लिए जाने वाली सड़क पर त्रिमुहानी के पास हल्की सी बारिश होने से भारी जलजमाव हो जाता है। कई बार जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों से कहने के बावजूद अभी तक ठोस उपाय नहीं किया गया। पंद्रह दिनों पूर्व पीडब्ल्यूडी ने गड्ढों को भरने के लिए सिधौना से बिहारीगंज तक गिट्टी डालकर छोड़ दिया। इससे राहगीरों की परेशानी और बढ़ गई। बारिश होने पर त्रिमुहानी के पास दुकानों में पानी घुस जाता है। शर्मा प्रसाद के अगुआई में दर्जन भर दुकानदारों ने प्रदर्शन किया। संतोष विश्वकर्मा, अरविद गुप्ता, बक्कल साव, गुड्डू चौरसिया, नरसिंह सेठ, बच्चा पाठक, मुन्ना सोनकर, जितेंद यादव,बसंत लाल, प्रदीप गुप्ता आदि थे।

chat bot
आपका साथी