रात में गश्त कर लोगों से कराया प्रतिबंध के नियमों का पालन

जागरण संवाददाता गाजीपुर शासन की ओर किए गए दो दिन साप्ताहिक बंदी को देखते हुए जनपद की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 10:46 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2020 06:07 AM (IST)
रात में गश्त कर लोगों से कराया प्रतिबंध के नियमों का पालन
रात में गश्त कर लोगों से कराया प्रतिबंध के नियमों का पालन

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : शासन की ओर किए गए दो दिन साप्ताहिक बंदी को देखते हुए जनपद की पुलिस काफी सक्रिय दिखी। प्रतिबंध के दूसरे दिन नियमों के पालन कराने के लिए पूरे दिन जगह-जगह सघन चेकिग की गई। इधर नगर कोतवाल दिलीप सिंह अपने हमराहियों संग रात में विभिन्न मुहल्लों में पैदल गश्त किया। इस दौरान जो भी बेवजह सड़क पर घूमता हुआ दिखाई दिया, उसे हिदायत देते हुए उनके घर भेज दिया। वहीं उन्होंने चेताया कि अब अगर दोबारा पकड़े गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इधर अचानक कोतवाल के सड़क पर पैदल गश्त करते हुए मोहल्लों के लोग सहम गए, जो भी इधर-उधर घूम रहा था, वह अपने-अपने घरों में दुबक गए। कोतवाल दिलीप सिंह ने मिश्र बाजार, मुहआबाग, लालदरवाजा, आमघाट, विशेश्वरगंज आदि मोहल्लों में गश्त किया। इधर यातायात प्रभारी प्रवीण यादव ने पूरे दिन सघन चेकिग अभियान चलाया। गाजीपुर घाट, रौजा लंका पर चेकिग के दौरान कुल 110 वाहनों का चालान किया। इसमें 10 वाहन ऐसे थे, जिसमें तीन सवारी बैठे थे। वहीं बेवजह बिना मॉस्क लगाए सड़कों पर घूम रहे 30 लोगों से 15 हजार रुपये जुर्माना भी वसूल किया। यातायात प्रभारी के चेकिग से राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। बहुतों ने तो अपना रास्ता बदल लिया। इस दौरान दर्जनों चार चक्का वाहनों की तलाशी भी ली।

chat bot
आपका साथी