नहर में पानी न छोड़े जाने से किसान परेशान

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : बाराचवर ब्लाक के बरेसर हरदासपुर गड़ार नहर म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jan 2018 04:42 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jan 2018 04:42 PM (IST)
नहर में पानी न छोड़े जाने से किसान परेशान
नहर में पानी न छोड़े जाने से किसान परेशान

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : बाराचवर ब्लाक के बरेसर हरदासपुर गड़ार नहर में पानी न छोड़े जाने से फसलों की ¨सचाई बड़ी समस्या है। मजबूरी में किसान निजी नलकूपों से अपने खेतों की ¨सचाई कर रहे हैं। दिसम्बर 17 में नहर की जेसीबी से खुदाई कराया जाना आरम्भ हुआ तो क्षेत्र के किसानों मे आस जगी कि नहर में पानी आने के बाद ¨सचाई आसान हो जाएगी लेकिन किसानों की उम्मीद पर तब पानी फिर गया जब आधा अधूरा साफ सफाई करके छोड़ दिया गया। वहीं आज तक उसमें पानी नहीं छोड़ा जा सका। देवकली पम्प कैनाल से निकली यह नहर बरेसर से बाराचवर ब्लाक में प्रवेश करती है। नहर भवदास, ढोटारी, हटौरा, अमवां ¨सह, सिउरीअमहट, बांकी, राजापुर, असावर, कमसड़ी, हरदासपुर, गोविन्दपुर होते हुए गड़ार फाटक से टोंस नदी में गिर जाती है। इन गांवों के आस पास हजारों बीघा भूमि में किसान खेती करते हैं। नहर में पानी न आने से उन्हें निजी नलकूपों से ¨सचाई करना पड़ रहा है। जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसान हरिकिशुन यादव, धनन्जय पाण्डेय, अविनाश राय, नन्दलाल यादव, रामविलास राजभर, गुड्डू यादव, विनोद प्रधान आदि ने बताया कि साफ सफाई व अच्छे ढंग से इस नहर की खोदाई हो जाती तो ¨सचाई आसान हो जाती।

chat bot
आपका साथी