मुल्क की खुशहाली के लिए मांगी दुआएं

जागरण संवाददाता बारा (गाजीपुर) रमजान-उल- मुबारक के आखिरी अशरे में इफ्तार पार्टियों का दौर तेज हो चला है। प्रतिदिन इफ्तार पार्टी का आयोजन कर आपसी सौहार्द कायम करने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय गांव स्थित रहीमदाद खां चौधरी के आवास पर बुधवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 May 2019 11:03 PM (IST) Updated:Thu, 30 May 2019 11:03 PM (IST)
मुल्क की खुशहाली के लिए मांगी दुआएं
मुल्क की खुशहाली के लिए मांगी दुआएं

जागरण संवाददाता, बारा (गाजीपुर) : रमजान-उल- मुबारक के आखिरी अशरे में इफ्तार पार्टियों का दौर तेज हो चला है। प्रतिदिन इफ्तार पार्टी का आयोजन कर आपसी सौहार्द कायम करने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय गांव स्थित रहीमदाद खां चौधरी के आवास पर बुधवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें गांव सहित कमसार-ओ-बार इलाके के लोगों ने भी शिरकत की। रोजा खोलने के बाद रोजेदारों ने मगरिब की नमाज अदा की। इसके बाद मुल्क की खुशहाली, तरक्की और सलामती की दुआएं मांगी गईं। पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी नसीम खां ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से आपसी सौहार्द बढ़ता है। पूर्व प्रधान बारा शकील खां, हैदर खां, ग्राम प्रधान रोइनी कामरान खां, शाकिर खां, अकील खां, पिटू खां उसियां, शमशेर खां आदि थे। आयोजक अब्दुल्लाह ने आभार प्रकट किया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी