हैंडपंपों की मरम्मत न होने से पेयजल का संकट

जागरण संवाददाता भांवरकोल (गाजीपुर) ग्राम प्रधान एवं सचिव की उदासीनता से ग्राम पंचायत लोचाइन में कई हैंडपंप वर्षों से खराब पड़े हैं। इसके अलावा दहिनवर में ललिता यादव दोनपाह में अक्षयबर राय व कोटि स्थान के अलावा लोचाइन में संतोष शर्मा तथा गांव के उत्तरी छोर पर बुढ़वा शिव मंदिर के पास लगा हैंडपंप कई महीने से खराब पड़े हैं। शिव मंदिर के पास लगे हैंडपंप के खराब होने से श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। संतोष शर्मा मोतीलाल यादव यदुवंश शर्मा अंगद शर्मा बृजेंद्र नाथ राय आदि ने बताया कि बार-बार शिकायत के बावजूद मरम्मत नहीं कराई जा रही है। प्रभारी सहायक विकास अधिकारी सोमनाथ शुक्ल ने बताया कि अभी हाल ही में उन्हें प्रभार मिला है। प्राथमिकता के आधार पर हैंडपंपों को ठीक कराकर पेयजल की व्यवस्था की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Oct 2019 04:42 PM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 04:42 PM (IST)
हैंडपंपों की मरम्मत न होने से पेयजल का संकट
हैंडपंपों की मरम्मत न होने से पेयजल का संकट

जागरण संवाददाता, भांवरकोल (गाजीपुर) : ग्राम प्रधान एवं सचिव की उदासीनता से ग्राम पंचायत लोचाइन में कई हैंडपंप वर्षों से खराब पड़े हैं। इसके अलावा दहिनवर में ललिता यादव, दोनपाह में अक्षयबर राय व कोटि स्थान के अलावा लोचाइन में संतोष शर्मा तथा गांव के उत्तरी छोर पर बुढ़वा शिव मंदिर के पास लगा हैंडपंप कई महीने से खराब पड़े हैं। शिव मंदिर के पास लगे हैंडपंप के खराब होने से श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। संतोष शर्मा, मोतीलाल यादव, यदुवंश शर्मा, अंगद शर्मा, बृजेंद्र नाथ राय आदि ने बताया कि बार-बार शिकायत के बावजूद मरम्मत नहीं कराई जा रही है। प्रभारी सहायक विकास अधिकारी सोमनाथ शुक्ल ने बताया कि अभी हाल ही में उन्हें प्रभार मिला है। प्राथमिकता के आधार पर हैंडपंपों को ठीक कराकर पेयजल की व्यवस्था की जाएगी।

chat bot
आपका साथी