स्कंदमाता के दरबार में श्रद्धालुओं ने टेका मत्था

फोटो - 16 एवं 18सी। जागरण संवाददाता गाजीपुर शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन बुधवार क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:03 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:03 PM (IST)
स्कंदमाता के दरबार में श्रद्धालुओं ने टेका मत्था
स्कंदमाता के दरबार में श्रद्धालुओं ने टेका मत्था

फोटो - 16 एवं 18सी। जागरण संवाददाता, गाजीपुर : शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन बुधवार को देवी मां स्कंदमाता के दरबार में मत्था टेक कर श्रद्धालुओं ने परिवार के सुख समद्धि की कामना की। सुबह से ही माता के दरबार में भक्तों की भीड़ लगी रही। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के जयकारे से गुंजायमान हो गया। वहीं बाजार में पूजा सामग्री की खरीदारी होती रही। शारदीय नवरात्र में पांचवां दिन सर्व मनोकामना की पूर्ति करने वाली मां दुर्गा के स्कंदमाता के पूजा उपासना करने का माना जाता है। स्कदमाता सूर्य मंडल के अधिष्ठात्री देवी होने के कारण इनका उपासक अलौलिक तेज एवं कांति से संपन्न हो जाता है। नवरात्रि काल में स्कंदमाता की स्तुति से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। नगर के गोराबाजार, मिश्र बाजार, लालदरवाजा, नवाबगंज, चीतनाथ आदि मोहल्लों में लोगों मां के दरबार में जाकर माथा टेका और परिवार की खुशहाली की दुआएं मांगी। मलसा : श्रद्धालुओं ने क्षेत्र के विभिन्न देवी मंदिरों में विधि विधान से दर्शन पूजन किया। दुर्गा मंदिर मेदनीपुर, ताड़ीघाट, मकसूदपुर, दूहिया, सिद्धेश्वर शक्तिपीठ देवरिया, नव दुर्गा मंदिर वकाली मंदिर मलसा, चंडी माता मंदिर ढढनी आदि मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। गहमर : शारदीय नवरात्र के पांचवे दिन कामाख्या धाम मंदिर में सुबह से ही दर्शन- पूजन के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान व ध्यान के बाद श्रद्धालुओं का कारवां मंदिर की ओर कूच कर रहा था। भोर तक गर्भगृह की ओर जाने वाले मार्ग पर लंबी कतारें लग गईं। मंगला आरती के बाद जैसे ही मंदिर का कपाट खुला कि मां कामाख्या की एक झलक पाने के लिए श्रद्घालु उमड़ पड़े। महंत आकाश राज तिवारी ने बताया कि मां के पांचवें स्वरूप मां स्कंदमाता की साधना से न सिर्फ संतान सुख बल्कि रोग मुक्ति का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है। ऐसे में संतान सुख की इच्छा के साथ मां स्कंदमाता की आराधना करना चाहिए। वहीं महिला श्रद्धालुओं ने मां कामाख्या धाम मंदिर में नवरात्रि की पांचवी तिथि को लाल वस्त्र में सुहाग चिह्न सिदूर, लाल चूड़ी, महावर, लाल बिदी, सेब, लाल फूल एवं चावल बांधकर मां की गोद भराई कर मन्नतें मांगी । ---

देवी के जयकारा से वातावरण हो रहा गुंजायमान

मुहम्मदाबाद : नगर में तहसील परिसर स्थित मां मनोकामना देवी मंदिर, महादेवा मां दुर्गा व मां बंगला मुखी देवी, शाहनिन्दा मां काली, यूसुफपुर महाकाली, सलेमपुर मोड़, नवापुरा मोड़ व तिवारीपुर मोड़ स्थित मां दुर्गा मंदिर में भोर से ही श्रद्धालु पहुंचकर दर्शन पूजन में जुट जा रहे है। मां के जयकारा से माहौल देवीमय हो जा रहा है। अधिकतर लोग अपने आवास व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कलश स्थापित कर देवी अराधना में लगे हैं। ---

आस्था का केंद्र है जखनियां का मां काली मंदिर

जखनियां : जखनियां बाजार के पुराना बस स्टैंड स्थित मां काली मंदिर आस्था का केंद्र बना हुआ है। शारदीय नवरात्र में मां की विशेष कृपा पाने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रह रही है।

chat bot
आपका साथी