एडीआरएम की सलाह पर लोकोशेड बनाने का लिया निर्णय

जासं, सैदपुर (गाजीपुर): सैदपुर भितरी रेलवे स्टेशन पर 100 लोको क्षमता के एसी विद्युत लोकोश्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jun 2018 09:38 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jun 2018 09:38 PM (IST)
एडीआरएम की सलाह पर लोकोशेड बनाने का लिया निर्णय
एडीआरएम की सलाह पर लोकोशेड बनाने का लिया निर्णय

जासं, सैदपुर (गाजीपुर): सैदपुर भितरी रेलवे स्टेशन पर 100 लोको क्षमता के एसी विद्युत लोकोशेड के शिलान्यास समारोह में शनिवार को रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि मुझे स्मरण है कि मैं दो वर्ष पहले मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर था। ट्रेन विलंबित थी। उसी समय एक एडीआरएम मिले जो सैदपुर के ही रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष पहले यहां लोकोशेड निर्माण को स्वीकृति मिली थी लेकिन अनुकूल जगह न होने के कारण नहीं बन सका। आप प्रयास करें तो इसे औड़िहार या सैदपुर में बनवाया जा सकता है। उसी समय से मैं इसके लिए प्रयासरत था। आज इसका शिलान्यास करते हुए सुकून की अनुभूति हो रही है।

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने कहा कि यह लोकोशेड पहले मुगलसराय में बनने वाला था। बाद में बलिया बनने पर बात हुई लेकिन रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के प्रयास से लोकोशेड यहां पर बनना स्वीकृत हुआ। यह लोकोशेड आरबीएनएल द्वारा बनवाया जाएगा। 96.46 करोड़ रुपये से करीब 12 एकड़ क्षेत्रफल में बनाया जाएगा। जीएम ने कहा कि इसके तहत एक इंस्पेक्शन बे, लाइट व मीडियम रिपयेर बे, एक मिसलेनियस, रिपेयर बे, एक पिट व्हील सेट, प्रशासनिक भवन, भंडार भवन, सुरक्षा भवन व अन्य सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। यह सब काफ फेज एक में होगा। भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर विस्तार फेज दो का भी प्रावधान किया गया है। इसके बनने से विद्युत इंजनों से यात्री एवं माल गाड़ियों का संचालन होने पर पर्यावरण में भी अपेक्षित सुधार होगा। क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। आसपास के अनुषांगिक उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। डीआरएम एसके झां ने कहा कि लोकशेड का निर्माण तीव्र गति से किया जाएगा। समय-समय पर इसका निरीक्षण होता रहेगा। शिक्षक विधायक चेतनारायण ¨सह ने भी संबोधित किया। विधान परिषद सदस्य विशाल उर्फ चंचल ¨सह ने कहा कि मैं खुशनसीब हूं कि सैदपुर मेरी विधानसभा है और रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने यहां लोकोशेड के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है। कहा कि सैदपुर में गंगा नदी पर पुल का शिलान्यास भाजपा सरकार में मंत्री रहे कलराज मिश्र ने किया। इसके बाद नेताजी (मुलायम ¨सह यादव), फिर बुआ (मायावती) व फिर अखिलेश की सरकार आई तब करीब 20 वर्षों में पुल बन सका। कहा कि रेल राज्यमंत्री की ही देन है कि गाजीपुर में 22 करोड़ रुपये की लागत से स्टेडियम व मेडिकल कालेज मिला है। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्णबिहारी राय, जिलाध्यक्ष भानूप्रताप ¨सह, सच्चिदानंद ¨सह, प्रभुनाथ चौहान, डा. पीएन ¨सह, अविनाश बरनवाल, बसंत सेठ, रघुवंश ¨सह, पप्पू,, अनूप जायसवाल, कार्तिक आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी