पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत चार पर मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता कासिमाबाद (गाजीपुर) कासिमाबाद ब्लाक सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को बीएलओ ने जान से मारने की धमकी में मुकदमा दर्ज कराया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 09:44 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 09:44 PM (IST)
पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत चार पर मुकदमा दर्ज
पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत चार पर मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, कासिमाबाद (गाजीपुर) : कासिमाबाद ब्लाक सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दावे व आपत्तियों के निस्तारण की बैठक के दौरान सोमवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनुराग सिंह व उनके समर्थकों ने तहसीलदार व खंड शिक्षा अधिकारी की मौजूदगी में बीएलओ को जान से मारने की धमकी दी। इतना सुनते ही सभी बीएलओ भड़क गए। बैठक छोड़कर कोतवाली में पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने बीएलओ व सुपरवाइजरों को समझा बुझाकर शांत कराया। इस मामले में बीएलओ जयप्रकाश ने अनुराग सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

तहरीर में शेखनपुर के बीएलओ जय प्रकाश का आरोप है कि ब्लाक सभागार में पंचायत चुनाव के दावे व आपत्तियों के निस्तारण के बैठक चल रही थी। तभी पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनुराग सिंह, भूपेंद्र सिंह, उनके पुत्र आलोक सिंह व प्रदीप पहुंचे। तहसीलदार डा. विराग पांडेय व खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार के सामने ही जान से मारने की धमकी व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने लगे। इधर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनुराग सिंह ने बताया कि बीएलओ द्वारा लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं। बीएलओ जयप्रकाश द्वारा दूसरे ग्राम पंचायत जीयनपुर के 50 लोगों का नाम शेखनपुर में डाल दिया गया था। इसके लिए आपत्ति की गई थी, लेकिन बीएलओ उसका निस्तारण नहीं कर रहे थे। ---

- बीएलओ जयप्रकाश की तहरीर पर अनुराग सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

-श्याम जी यादव, कोतवाली प्रभारी।

chat bot
आपका साथी