रोजगार मेले में 486 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

गाजीपुर प्रशिक्षण व सेवायोजन के निदेशक के निर्देश पर मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों में कुल 4

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 07:40 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:04 AM (IST)
रोजगार मेले में 486 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
रोजगार मेले में 486 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : प्रशिक्षण व सेवायोजन के निदेशक के निर्देश पर मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों में कुल 486 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। आईटीआई, जिला योजना कार्यालय व कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस मेले में कुल 3200 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। रोजगार देने के लिए16 कंपनियों के अधिकारी शामिल हुए। कुल 3200 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ। साक्षात्कार के बाद विभिन्न पदों पर 486 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। 15 अभ्यर्थियों को मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विशाल उर्फ चंचल सिंह ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया। शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलते हैं। इससे वे अपने प्रशिक्षण में पूरे मन के साथ लग जाते हैं। वर्तमान सरकार द्वारा युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी प्रदान की जा रही है। सरकारी की मंशा है कि विभिन्न प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा स्वावलंबी बने। कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने कहा कि इस तरह समय समय पर रोजगार मेले का आयोजन कर युवाओं को रोजगार के अवसर सुलभ कराना सराहनीय है। सेवायोजन अधिकारी अशोक, आईटीआई के प्रधानाचार्य वीके पाल, कौशल विकास मिशन के मैनेजर राजेश सिंह, युवा कल्याण अधिकारी अजीत आदि थे।

chat bot
आपका साथी