बरक्षा के दिन प्रेमी के घर धमकी प्रेमिका, पंचायत

करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के सद्दोपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक प्रेमिका प्रेमी के घर धमक गई। वह शादी की बात पर अड़ी तो कन्या पक्ष सकते में गया। काफी देर तक चले मान-मनौव्वल के बाद जब प्रेमिका नहीं मानी तो दोनों पक्ष पुलिस की शरण में गए। शनिवार को दिन भर थाने में चली पंचायत में तय हुआ कि दोनों पक्ष अपने-अपने घर से बातचीत कर बीच का रास्ता निकालेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Jun 2019 05:38 PM (IST) Updated:Sat, 08 Jun 2019 05:38 PM (IST)
बरक्षा के दिन प्रेमी के घर धमकी प्रेमिका, पंचायत
बरक्षा के दिन प्रेमी के घर धमकी प्रेमिका, पंचायत

जासं, करीमुद्दीनपुर (गाजीपुर) : करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के सद्दोपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक प्रेमिका-प्रेमी के बरक्षा के दिन ही उसके घर धमक गई। वह प्रेमी से शादी की बात पर अड़ गई, इससे कन्या पक्ष सकते में गया। काफी देर तक चले मान-मनौव्वल के बाद जब प्रेमिका नहीं मानी तो दोनों पक्ष पुलिस की शरण में गए। शनिवार को दिन भर थाने में चली पंचायत में तय हुआ कि दोनों पक्ष अपने-अपने घर से बातचीत कर बीच का रास्ता निकालेंगे। पद्दोपुर गांव निवासी एक युवक की शादी बलिया जिले के बड़का खेत गांव में तय थी। तय तिथि पर शुक्रवार को कन्या पक्ष बरक्षा करने आया। वर पक्ष मेहमानों के आवभगत में जुटा था कि उसी दौरान एक युवती धमक गई। उसका आरोप था कि प्रेमी शादी का झांसा देकर करीब तीन साल तक उसका शारीरिक शोषण किया। अब दबाव बनाने पर इंकार कर दूसरी शादी कर रहा है। युवती की बात सुनकर कन्या व वर पक्ष के लोग सकते में आ गए। वे उसे समझाने लगे लेकिन वह मानने तो तैयार ही नहीं थी। उसका कहना था कि अगर शादी करेगी तो प्रेमी से ही। मामला इतना बढ़ा कि पुलिस को आना पड़ा। दोनों पक्षों को पुलिस थाने लेकर गई, जहां पंचायत हुई। थानाध्यक्ष इंद्रकांत मिश्र ने बताया कि दोनों पक्ष सुलह समझौता का प्रयास कर रहे हैं। अगर बात नहीं बनी तो मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी