मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान

मांगों की अनदेखी के विरोध में यूपी एग्रीकल्चरल डिपार्टमेंट मिनिस्ट्रीरियल सर्विस एसोसिएशन ने दूसरे दिन मंगलवार को कार्य बहिष्कार किया। कृषि भवन परिसर में अनिश्चितकालीन धरना में नारेबाजी कर आक्रोश जताया। ेचेताया कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jan 2019 06:11 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jan 2019 06:11 PM (IST)
मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान
मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान

जासं, गाजीपुर : मांगों की अनदेखी से आक्रोशित यूपी एग्रीकल्चरल डिपार्टमेंट मिनिस्ट्रीरियल सर्विस एसोसिएशन के सदस्यों ने अपने आंदोलन के दूसरे दिन मंगलवार को कार्य बहिष्कार किया। कृषि भवन परिसर में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना में नारेबाजी कर आक्रोश जताया। चेताया कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। वक्ताओं ने कहा कि संगठन के लिए अब तक कक्ष आंवटित नहीं किया गया। इसके लिए उप कृषि निदेशक यूपी ¨सह को पत्रक दिया गया था। आश्वासन देकर बाद में मुकर गए। प्राइवेट कर्मचारियों को रखकर कार्यालयों में काम कराया जा रहा है। कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है। उप कृषि निदेशक के कार्यकाल की जांच कराकर कार्रवाई की जाए। इसमें राकेश चंद्र चतुर्वेदी, मांधाता ¨सह, संजय कुमार यादव, दीपक कुमार, अर¨वद कुमार यादव, विपिन बिहारी लाल, रमेश ¨सह यादव, आनंद कुमार आदि थे। अध्यक्षता कालिका ¨सह यादव व संचालन धर्मराज प्रजापति ने किया।

chat bot
आपका साथी