व्यापारी की हत्या के बाद जांच करने पहुंचे एडीजी व आइजी

जासं, गाजीपुर : व्यापारी के हत्या पर शनिवार की दोपहर एडीजी वाराणसी पीबी रमा शास्त्री व आ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 09:20 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 09:20 PM (IST)
व्यापारी की हत्या के बाद जांच करने पहुंचे एडीजी व आइजी
व्यापारी की हत्या के बाद जांच करने पहुंचे एडीजी व आइजी

जासं, गाजीपुर : व्यापारी के हत्या पर शनिवार की दोपहर एडीजी वाराणसी पीबी रमा शास्त्री व आइजी विजय ¨सह मीणा जिले में पहुंचे। वे पुलिस लाइन में एसपी यशवीर ¨सह से पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद घटनास्थल का मुआयना किए। साथ ही निर्देश दिए कि इस मामले का जल्द से खुलासा किया जाए।

घटनास्थल पर एडीजी ने मीडियाकर्मियों ने वार्ता के दौरान कहा कि व्यापारी सुशील वर्मा की हत्या को पुलिस चुनौती के रूप में लिया है। इसके खुलासे के लिए जिले के अलावा मेरे स्तर से भी टीम गठित की गई है। इन टीमों को निर्देश दिया गया है कि वे पूरे मामले की जांच के साथ इस घटना में शामिल अपराधियों को जल्द से गिरफ्तार किया जाए। इसके पूर्व वे घटनास्थल के आसपास के दुकानदारों से भी पूछताछ किए।

---- एसपी ने गठित की तीन टीमें

व्यापारी हत्याकांड का खुलासे के लिए एसपी यशवीर ¨सह ने तीन टीमें गठित की है। ये टीमें घटना के कुछ घंटे बाद ही जांच-पड़ताल शुरू कर दी। क्राइम सिटी रेलवे स्टेशन से लेकर घटनास्थल तक के सभी टावरों को खंगाल रही है। कुछ संदिग्ध नंबर मिलने के बाद उसकी जांच भी की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में चेहरा साफ नहीं होने के कारण इसे बाहर के लैब में भी भेजा गया है। कहा कि हत्यारे जल्द ही गिरफ्त में होंगे।

chat bot
आपका साथी