प्रजापति समाज का रहा गौरवशाली इतिहास

By Edited By: Publish:Tue, 13 Mar 2012 07:06 PM (IST) Updated:Tue, 13 Mar 2012 07:07 PM (IST)
प्रजापति समाज का रहा गौरवशाली इतिहास

गाजीपुर : प्रजापति (कुम्भकार) संघ की मंगलवार को राम लक्ष्मण जानकी मंदिर रौजा पर बैठक हुई। मंदिर परिसर में स्थापित कैप्टन दुलारे राम प्रजापति की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।

रामनारायण एडवोकेट ने कहा कि देश सेवा और मातृ भूमि की रक्षा के लिए लड़ते हुए बलिदान होना ईश्वर भक्ति स्वरूप मोक्ष प्राप्ति का मार्ग है। आजादी की लड़ाई से लेकर सेना में विभिन्न पदों पर रहते हुए प्रजापति समाज ने देश सेवा में महती भूमिका निभायी है। शहीद कैप्टन ने सेना के नौ मेडल राष्ट्रपति से प्राप्त कर इतिहास बनाया है। वह समाज को दिशा प्रदान किये हैं। समाज के युवाओं को उनके आदर्शो से सीख लेनी होगी। कहा कि सपा सरकार पिछड़े व अति पिछड़े समाज के हित के लिए विशेष आवाज उठाकर उन्हें अनुसूचित जाति के समान आरक्षण दिलाये। सपा सरकार को 16 जातियों को अनुसूचित जाति का आरक्षण प्रदान कराना होगा। बैठक में नीलकमल प्रजापति, कन्हैयालाल, नरेश, हीराराम, पुरुषोत्तम प्रजापति, शिवमूरत, अछैबर, जगदीश, प्रभुनाथ मास्टर, मोती राम, भानू प्रताप, महेश प्रजापति आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नीलकमल प्रजापति व संचालन नरेश कुमार प्रजापति ने किया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी