1659 किसानों से आठ हजार 644 एमटी गेहूं की खरीद

जागरण संवाददाता गाजीपुर विपणन वर्ष 2020-21 में अब तक 1659 किसानों ने समर्थन मूल्य 1975 पर अ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 05:17 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 05:17 PM (IST)
1659 किसानों से आठ हजार 644 एमटी गेहूं की खरीद
1659 किसानों से आठ हजार 644 एमटी गेहूं की खरीद

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : विपणन वर्ष 2020-21 में अब तक 1659 किसानों ने समर्थन मूल्य 1975 पर आठ हजार 644 एमटी गेहूं बेचा। यह खरीद प्रशासन की ओर से निर्धारित 57 केंद्रों पर की गई, जबकि पिछले वर्ष अब तक 4652 एमटी गेहूं की खरीद हो पाई थी। अब तक सबसे अधिक खाद्य विभाग की विपणन शाखा के 24 केंद्रों पर चार हजार 13 एमटी गेहूं की खरीद की गई। किसानों को कोरोना संक्रमण से बचाए रखने के लिए सभी केंद्रों पर उचित इंतजाम किए गए हैं। किसानों से गेहूं को साफ-सुथरा करके व सुखा कर लाने की अपील की जा रही है, जिससे केंद्रों पर अनावश्यक भीड़-भाड़ न हो, किसानों को संक्रमण के संपर्क से बचाया जा सके। किसानों की गेहूं की फसल खरीदने के लिए शासन की ओर से जनपद में 57 क्रयकेंद्रों का निर्धारण किया गया है। इसमें खाद्य विभाग के 24, एफसीआई के एक, पीसीएफ के 19, यूपीसीयू के नौ व कृषि मंडी के चार केंद्र शामिल हैं।

---

किसानों से खरीद करने वाले केंद्र

खाद्य विभाग के 24 केंद्रों पर 833 किसानों ने 4 हजार 13, एफसीआई के एक केंद्र पर 44 किसानों ने 260, पीसीएफ के 19 केंद्र पर 377 किसानों से एक हजार 892, यूपीसीयू के 9 केंद्र पर 313 किसान एक हजार 952 एमटी व कृषि उत्पादन मंडी के चार केंद्रों पर 92 किसानों से 526 एमटी गेहूं की खरीद की गई है।

------

किसी भी सेंटर पर गेहूं बेच सकते हैं किसान

जिला विपणन अधिकारी रतन शुक्ला ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए गांव के संबंद्धीकरण से छूट दे दी गई है। अब किसान जनपद के किसी भी सेंटर पर अपना गेंहू बेच सकता है। इससे उन किसानों को लाभ मिलेगा जिनके घर से दूसरे तहसील में पड़ने वाला सेंटर नजदीक था।

---

: कोरोना संक्रमण को देखते हुए किसानों से बार-बार अपील की जा रही है कि वह अपने गेहूं को साफ-सुथरा व सुखा कर ही केंद्रों पर लाएं। इससे केंद्र पर गेहूं की साफ-सफाई कराने में अनावश्यक समय नहीं लगेगा और तौल आसानी से की जा सकेगी।

- रतन शुक्ला, जिला विपणन अधिकारी

chat bot
आपका साथी