सभासद उपचुनाव में 63.75 फीसद मतदान

जागरण संवाददाता मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) नगर पालिका के वार्ड 22 मोहल्ला कोट के सभासद पद को लेकर मंगलवार को मतदान हुआ। शाम पांच बजे मतदान संपन्न होने के पश्चात कुल 10

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jan 2020 06:45 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jan 2020 06:45 PM (IST)
सभासद उपचुनाव में 63.75 फीसद मतदान
सभासद उपचुनाव में 63.75 फीसद मतदान

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : नगर पालिका के वार्ड 22 मोहल्ला कोट के सभासद पद को लेकर मंगलवार को मतदान हुआ। शाम पांच बजे मतदान संपन्न होने के पश्चात कुल 1084 मतों में 691 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम को तहसील परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में मतदान कर्मियों ने पहुंचकर बैलेट बाक्स को जमा किया। मतदान प्रकिया को संपन्न कराने के लिए पुलिस बल को बूथ पर तैनात किया गया था। 16 जनवरी को मतगणना का कार्य संपन्न होगा।

वार्ड के सभासद रामसेवक यादव की मौत के चलते हो रहे उपचुनाव को लेकर आर्य समाज जूनियर हाईस्कूल परिसर में बनाए गए दो बूथों पर मतदान सुबह सात बजे से प्रारंभ हुआ। कोहरा व गलन होने के बावजूद सुबह 10 बजे तक करीब 30 प्रतिशत तो दोपहर 12 बजे तक 60 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था। शाम पांच बजे मतदान संपन्न होने पर बूथ 31 पर कुल 539 में 345 तथा बूथ 32 में 545 में 347 मतदाताओं ने वोट दिया। वहीं छत्तरधारी मोड़ व कुर्मी टोला मोड़ के पास बैरियर लगाया गया था। एनएच 31 स्थित शाहनिन्दा के पास कस्बे में घुसने वाली सड़क पर बैरियर लगाकर पुलिस कर्मी वाहनों का आवागमन रोके हुए थे। कस्बे में आने जाने वाले वाहनों को शैव टोला होते निकाला गया। मतदान संपन्न होते तक स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तहसीलदार न्यायिक अजीत कुमार सिंह मतदान केंद्र पर जमे रहे। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, तहसीलदार शिवधर चौरसिया, क्षेत्राधिकारी विनय गौतम पूरे दिन बूथ पर पहुंचकर जायजा लेते रहे। उप चुनाव में धरमचंद चौधरी व संगीता के बीच मुकाबला है।

chat bot
आपका साथी