पोखरे में डूबने से भेड़ पालक की मौत

जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर): नगसर थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी भेड़ पालक मिथलेश पाल (

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Apr 2017 06:55 PM (IST) Updated:Mon, 24 Apr 2017 06:55 PM (IST)
पोखरे में डूबने से भेड़ पालक की मौत
पोखरे में डूबने से भेड़ पालक की मौत

जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर): नगसर थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी भेड़ पालक मिथलेश पाल (37) की सोमवार की सुबह भेड़ों को गोहदा गांव स्थित पोखरे में नहलाते समय डूबने से मौत हो गई। जानकारी होने पर ग्रामीण पहुंचे और शव को बाहर निकालने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मिथलेश सुबह भेड़ों को चराने के लिए सिवान गए। गर्मी होने के कारण वह गोहदा गांव स्थित पोखरे में भेड़ों को नहलाने लगा। इस दौरान अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चले गए। पोखरे में मामा को डूबता देखता देख भांजा शोर-शराबा करने लगा। आवाज सुनकर बगल के खेतों में काम कर रहे युवक दौड़ा लेकिन तब तक मिथलेश की मौत हो चुकी थी। युवकों के अथक प्रयास से शव को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने बताया कि मिथलेश की दो पुत्रियां व एक पुत्र हैं। वह भेड़ पालकर जीवन यापन करते थे। मिथलेश की मौत से पत्नी सुमन व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष गौतम ¨सह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेंज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी