रेलवे प्रशासन 10 ट्रेनों के मार्ग को करेगा परिवर्तित

दिलदारनगर (गाजीपुर) : पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के झाझा रेलवे स्टेशन पर आगामी 27 अगस्त से आठ

By Edited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 01:00 AM (IST)
रेलवे प्रशासन 10 ट्रेनों के मार्ग को करेगा परिवर्तित

दिलदारनगर (गाजीपुर) : पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के झाझा रेलवे स्टेशन पर आगामी 27 अगस्त से आठ सितंबर तक होने वाले नान इंटरलॉ¨कग कार्य को लेकर रेल प्रशासन ने पटना-बक्सर के रास्ते मुगलसराय की ओर जाने व आने वाली दस ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित कर दिया है। इन ट्रेनों को धनबाद,सासाराम, गया लाइन से चलाने का निर्णय लिया है। दस ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित होने से रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।डाउन लाइन में दिलदारनगर आने वाली दस ट्रेनों का रेलवे ने मार्ग परिवर्तित कर दिया है। आगामी 27 अगस्त से अपने गन्तव्य स्टेशन से हावड़ा आने जाने वाली ट्रेनें दिलदारनगर नहीं आएंगी। रेल यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए रेलवे द्वारा मार्ग परिवर्तित ट्रेनों की सूची भी जारी कर दी गई है। अप रूट में 13007 तूफान एक्सप्रेस, 13049 हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस, 13131कोलकत्ता आनंद विहार एक्सप्रेस, 12333 हावड़ा इलाहाबाद सिटी एक्सप्रेस, 13005 हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल है ।यह ट्रेनें धनबाद, सासाराम, गया के रास्ते मुगलसराय की ओर जाएगी। डाउन लाइन में 13008 तूफान एक्सप्रेस, 13050 अमृतसर हावड़ा

एक्सप्रेस, 13132 आनंद विहार कोलकाता एक्सप्रेस ,12334 इलाहाबाद सिटी हावड़ाएक्सप्रेस, 13006 अमृतसर हावड़ा पंजाब मेल है। यह ट्रेनें मुगलसराय से सासाराम, गया व धनबाद के रास्ते हावड़ को जाएंगी।

बोले जनसंपर्क अधिकारी

दानापुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी रंजीत सिन्हा ने बताया कि ट्रेनों की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए ब्लॉक लगाया जाता है। झाझा में होने वाले इंटरलां¨कग कार्य के चलते दस ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित कर चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी