गंगा के जलस्तर में घटाव जारी, दहशत

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : गंगा के जलस्तर में धीमी गति से घटाव का क्रम बना हुआ है। अब तक करीब छह फीट

By Edited By: Publish:Sun, 24 Jul 2016 07:26 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jul 2016 07:26 PM (IST)
गंगा के जलस्तर में घटाव जारी, दहशत

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : गंगा के जलस्तर में धीमी गति से घटाव का क्रम बना हुआ है। अब तक करीब छह फीट जलस्तर नीचे की तरफ खिसका है। कई वर्षों से बारिश के सीजन में जलस्तर बढ़ने व घटने के चलते सेमरा व शिवराय का पुरा गांव के पास कटान का क्रम बना हुआ है। शासन की ओर से कटान रोकने के लिए शिवराय का पुरा से पूरब रामतुलाई से लेकर सेमरा गांव के पश्चिम सिरे तक करीब डेढ़ किलोमीटर तक ठोकर का निर्माण कराया गया। ठोकर निर्माण के मानक को लेकर शुरू से सवाल उठता रहा लेकिन किसी तरह कार्य पूर्ण कराकर कार्य की इतिश्री कर दी गई। ठोकर निर्माण के दौरान किनारे के लोगों को गंगा में नीचे तक जाने के लिए न तो सीढ़ी आदि बनाने का कार्य किया गया और न तो बस्ती से गिरने वाले पानी से होने वाले नुकसान को ध्यान में रखा गया। बस्ती की नालियों या बारिश होने पर गिरने वाले पानी से कुछ जगहों पर ठोकर क्षतिग्रस्त हो चुका है। अगर पानी का दबाव बढ़ा तो ठोकर को क्षति भी पहुंच सकती है। इसको लेकर ग्रामीण हमेशा सशंकित रह रहे हैं। भले ही जलस्तर में कमी हो रही है लेकिन अभी बरसात का सीजन लंबा होने से कभी भी जलस्तर बढ़ने का अंदेशा बना हुआ है। जलस्तर बढ़ने पर परिया चौरासी के पास कटान का खतरा उत्पन्न होने को लेकर ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर परिया चौरासी के पास कटान नहीं रूका तो आने वाले समय में शेरपुर गांव के लिए खतरा पैदा हो जायेगा।

chat bot
आपका साथी