जांच में नहीं मिले फार्मासिस्ट व अभिलेख

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : औषधि निरीक्षक रमाशंकर ने बुधवार को क्षेत्र के कई मेडिकल स्टोरों की जांच क

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jun 2016 07:39 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2016 07:39 PM (IST)
जांच में नहीं मिले फार्मासिस्ट व अभिलेख

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : औषधि निरीक्षक रमाशंकर ने बुधवार को क्षेत्र के कई मेडिकल स्टोरों की जांच की। औषधि निरीक्षक ने बताया कि तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय के पास ¨हद मेडिकल स्टोर की जांच किया गया तो वहां फर्मासिस्ट नहीं मिला। इसके अलावा क्रय विक्रय का किसी तरह का न अभिलेख मिला और न ही कैशमेमो आदि ही मिल सका। तत्काल प्रभाव से उक्त मेडिकल स्टोर संचालक को क्रय विक्रय बंद करने का आदेश दिया गया। सलेमपुर मोड़ स्थित जनता मेडिकल स्टोर की जांच के दौरान वह लाइसेंस नवीनीकरण में भेजे जाने की बातें कहे लेकिन नहीं दिखा सके। उस दुकान को भी बंद करा दिया गया। रघुवरगंज चट्टी पर स्थित संतोष मेडिकल स्टोर का संचालक भी लाइसेंस नहीं दिखा सका। उसे भी बंद करा दिया गया। कहा कि शासन के निर्देश पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। मेडिकल स्टोरों की जांच के दौरान किसी तरह की अनियमितिता पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी