बारिश में टूट गए हैं तार, आपूर्ति ठप

दिलदारनगर (गाजीपुर) : बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से रविवार की शाम जगह-जगह विद्युत पोल के इंस

By Edited By: Publish:Mon, 27 Jun 2016 06:35 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2016 06:35 PM (IST)
बारिश में टूट गए हैं तार, आपूर्ति ठप

दिलदारनगर (गाजीपुर) : बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से रविवार की शाम जगह-जगह विद्युत पोल के इंसुलेटर व तार टूट गए। शाम पांच बजे से ही आपूर्ति बंद हो गई। रोजेदारों को अंधरे और गर्मी से काफी परेशानी हुई। इसका असर दिलदारनगर, भदौरा, गहमर, चित्रकोनी और गोहदा उपकेंद्र से जुड़े दर्जनों गांव पर पड़ा। 24 घंटे से बिजली गुल रहने से लोग परेशान हो गए। वहीं नगर में पानी की समस्या भी उत्पन्न हो गई। उमस व गर्मी से लोग बेहाल रहे। विद्युत विभाग के कर्मचारी सोमवार की सुबह से ही टूटे तार को दुरुस्त करने में जुट गए। एसडीओ शिवम कुमार ने बताया की आकाशीय बिजली गिरने से जगह-जगह पोल के इंसुलेटर और तार टूटने के कारण आपूर्ति बंद है। कर्मचारी तार व इंसुलेटर को दुरुस्त करने में लगे हुए है। शाम तक बिजली की आपूर्ति बहाल हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी