वैज्ञानिक महत्व के चलते गाय को मां का दर्जा प्राप्त

भांवरकोल (गाजीपुर) : ब्लाक मुख्यालय स्थित श्रीसंकटमोचन हनुमान मंदिर पर चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भ

By Edited By: Publish:Sun, 29 May 2016 07:24 PM (IST) Updated:Sun, 29 May 2016 07:24 PM (IST)
वैज्ञानिक महत्व के चलते गाय को मां का दर्जा प्राप्त

भांवरकोल (गाजीपुर) : ब्लाक मुख्यालय स्थित श्रीसंकटमोचन हनुमान मंदिर पर चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ कथा में हरिओम सेवा संस्थान के हरिप्रकाश महराज ने गाय के महत्व को बताया। बांके बिहारी ने श्रीकृष्ण एवं सुदामा की प्रगाढ़ मित्रता की चर्चा किया। कहा गाय का धार्मिक व वैज्ञानिक महत्व होने के कारण ही माता का दर्जा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि मां की तरह गाय भी सर्वथा हितकारिणी है। हवन, पूजन तथा भंडारे के साथ ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति सोमवार को होगी। सुनील राय व लालजी ने अपना भजन सुनाकर लोगों को मन्त्र मुग्ध कर लिया। इस मौके पर विजय शंकर तिवारी, राजनारायण तिवारी, रविकान्त उपाध्याय, राममुनि यादव, उमेश मिश्र,धर्मराज राय आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी