विकलांगों के लगेंगे कृत्रिम पैर

गाजीपुर : विकलांग जन विकास विभाग ने पैर कटे हुए विकलांगों का कृत्रिम पैर लगवाने का निर्णय लिया है

By Edited By: Publish:Thu, 26 May 2016 08:00 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 08:00 PM (IST)
विकलांगों के लगेंगे कृत्रिम पैर

गाजीपुर : विकलांग जन विकास विभाग ने पैर कटे हुए विकलांगों का कृत्रिम पैर लगवाने का निर्णय लिया है। कृत्रिम पैर घुटने से ऊपर तथा घुटने से नीचे लगाए जाएंगे। इस संबंध में विभाग ने श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर को अधिकृत किया है। यह फुट बनाने की ख्याति प्राप्त संस्था है। इसके माध्यम से ही शिविरों का आयोजन कराया जायेगा।

जिला विकलांग जन विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि ऐसे विकलांगजन

जिनके पैर कटे हुए हैं और उन्हें कृत्रिम पैर की आवश्यकता है वे लोग जिला चिकित्सालाय स्थित जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र में अथवा विकास भवन स्थित जिला विकलांग जन विकास अधिकारी कार्यालय में अपना पंजीयन अविलंब करा लें।

जिससे ऐसे विकलांगजन की सूची मुख्यालय को प्रेषित की जा सके। पंजीयन के

पश्चात ही शिविर आयोजन संबंधी आगे की कार्रवाई की जायेगी।

chat bot
आपका साथी