आमजन तक पहुंचाएं केंद्र सरकार की योजनाएं

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : सांसद भरत ¨सह ने रविवार को शहीद पार्क में हुए सुंदरीकरण कार्य का लोकार्पण

By Edited By: Publish:Sun, 22 May 2016 08:39 PM (IST) Updated:Sun, 22 May 2016 08:39 PM (IST)
आमजन तक पहुंचाएं केंद्र सरकार की योजनाएं

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : सांसद भरत ¨सह ने रविवार को शहीद पार्क में हुए सुंदरीकरण कार्य का लोकार्पण शिलापट्ट का अनावरण कर किया। चौपाल में केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व में सबसे तेज विकास कर रहा है। अगर विकास की गति इसी तरह बनी रही तो आने वाले समय में भारत विश्व में आíथक व सामरिक रूप से एक नंबर का देश हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि आíथक रूप से कमजोर परिवार की महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में गैस कनेक्शन दिलाने की योजना का संचालन किया गया है। देश में काफी संख्या में ऐसे लोग जो स्वयं रोजगार का सृजन करते हैं लेकिन आíथक अभाव के चलते अपनी योजनाओं को मूर्त रूप नहीं दे पाते ऐसे लोगों को आíथक मदद दिलाने के लिए बैंकों से ऋण दिलाने के लिए मुद्रा योजना चलाया। उन्होंने किसानों, महिलाओं, बच्चों सबके लिए योजनाओं का संचालन किया है। कहा कि कार्यकर्ता गांव गांव जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं का घर घर प्रचार करें। उन्होंने शहीद स्मृति भवन व तहसील में आरओ मशीन व वाटर कूलर लगाने की घोषणा किया। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने श्री ¨सह को अपनी मांगों से संबंधित पत्रक व शाहिद जमाल खां ने क्षतिग्रस्त सड़क बनवाने के लिए पत्रक सौंपा। जिस पर उन्होंने सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में विजय शंकर राय, वीरेंद्र राय, पूर्व विधायक पशुपति नाथ राय, राजेंद्र प्रसाद निषाद, जितेंद्र नाथ पांडेय, श्याम राज तिवारी, तरूण ¨सह बंटी, हेमंत पाठक, दीपक लाल श्रीवास्तव, दिनेश वर्मा, ओमप्रकाश उपाध्याय, कृपाशंकर राय आदि मौजूद थे। संचालन प्रमोद कुमार राय व आभार पूर्णेंदू राय ने ज्ञापित किया।

chat bot
आपका साथी