दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित

गाजीपुर: सैदपुर के हीरानंदपुर के ग्राम प्रधान नंदलाल यादव व उनके भतीजे की हत्या के मामले में पुलि

By Edited By: Publish:Fri, 29 Apr 2016 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 29 Apr 2016 01:00 AM (IST)
दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित

गाजीपुर: सैदपुर के हीरानंदपुर के ग्राम प्रधान नंदलाल यादव व उनके भतीजे की हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक रामकिशोर वर्मा ने बुधवार की देर रात हल्का दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। पुलिसकर्मियों के पर कार्रवाई से महकमा में हड़कंप मच गया।

ग्राम प्रधान नंदलाल यादव अपने चचेरे भाई भईयालाल व भतीजे शक्ति यादव यादव के साथ बुधवार की सुबह किसी काम से बाइक से सैदपुर जा रहे थे। वे जैसे ही ककरही चट्टी के पास पहुंचे तो बाइक सवार बदमाशों ने ग्राम प्रधान को लक्ष्य बनाकर गोली मार दी। संयोग से गोली उनके भतीजे शक्ति को लग गई। यह देख नंदलाल यादव बाइक की गति बढ़ा दिए लेकिन बदमाशों ने ओवरटेक कर पैर से धक्का देकर बाइक गिरा दी। इसके बाद गर्दन व पेट में छह गोलियां मारकर मौत की नींद सुला दिया। एक छर्रा भईया लाल के हाथ में लग गया। गोली चलने की आवाज सुनकर जब तक लोग मौके पर पहुंचते तो हमलावर भाग निकले। घायल शक्ति को ग्रामीण वाराणसी उपचार के लिए लेकर जा रहे थे कि वे रास्ते में ही दम तोड़ दिए। ग्राम प्रधान व उनके भतीजे की हत्या की खबर जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो वे उग्र हो आरोपियों के घर को फूंक दिए। इस दौरान जमकर पथराव भी हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस को स्थिति सामान्य कराने में घंटों लग गए। पुलिस अधीक्षक मामले की जांच-पड़ताल किए तो इस मामले में क्षेत्रीय दारोगा नागेंद्र पांडेय, आरक्षी बडे़लाल वर्मा, मनोज कुमार व महादेव गुप्ता की लापरवाही सामने आई। पुलिस अधीक्षक ने दरोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

chat bot
आपका साथी