श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी

गाजीपुर: कार्तिक पूर्णिमा पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर दान पुण्य क

By Edited By: Publish:Wed, 25 Nov 2015 08:39 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2015 08:39 PM (IST)
श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी

गाजीपुर: कार्तिक पूर्णिमा पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर दान पुण्य किया। सुबह से ही गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई। आंवला वृक्ष के नीचे लोगों को भोजन कराया गया।

मुहम्मदाबाद: कार्तिक पूर्णिमा पर भृगु मुनि के आश्रम में दर्शन पूजन करने के लिए मंगलवार की रात में ही बलिया के लिए रवाना हो गए। क्षेत्र के गौसपुर, सुल्तानपुर, हरिहरपुर, तिवारीपुर,बच्छलपुर गंगा तट पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। अधिकतर लोगों ने आंवला के वृक्ष के नीचे भोजन कराया। वहीं रात में मंदिरों पर दीपक जलाकर देव दीपावली भी मनाई गई। भांवरकोल : कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर कुंडेसर में दो दिवसीय ददरी मेला का आयोजन किया गया। सैकड़ों वर्ष से लगने वाले इस मेला में लोगों की काफी भीड़ रही।

सैदपुर : कार्तिक पूर्णिमा पर नगर स्थित गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। बूढ़ेनाथ महादेव घाट, पक्का घाट व रंगमहल घाट पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पूजन अर्चन किया और दान किया। जमानियां : श्रद्धालुओं ने जमदग्नि परशुराम घाट, चक्काबांध घाट पर गंगा स्नान किया।

गहमर : स्थानीय गांव के नरवा घाट पर श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने स्नान कर दान पुण्य किया। बच्चों ने हनुमान चबूतरा मैदान में लगे ददरी मेले का लुत्फ उठाया।

जखनियां : तहसील क्षेत्र के कनुवान गांव स्थित सिद्धपीठ पर कार्तिक पूर्णिमा पर मेले का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने मौनी बाबा धाम पर गन्ना व धूप दीप के साथ पूजन-अर्चन किया।

chat bot
आपका साथी