जिपं के 209 व बीडीसी के 1647 नामांकन

गाजीपुर : तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को शुरु हो गई। पहले दिन जिला पंचायत के 209 और क्

By Edited By: Publish:Tue, 06 Oct 2015 08:20 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2015 08:20 PM (IST)
जिपं के 209 व बीडीसी के 1647 नामांकन

गाजीपुर : तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को शुरु हो गई। पहले दिन जिला पंचायत के 209 और क्षेत्र पंचायत के कुल 1647 लोगों ने नामांकन किया। इस दौरान जिला मुख्यालय से लेकर ब्लाक मुख्यालय पर दिन भर गहमा-गहमी का माहौल रहा। तीसरे चरण में सदर, करंडा, देवकली व बिरनो ब्लाक में चुनाव होना है। सभी जगह सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे।

सदर ब्लाक में 110 सीटों के सापेक्ष पहले दिन 501 नामांकन हुए। आरओ राजेश मिश्र ने बताया कि नामांकन के लिए आठ काउंटर बनाए गए हैं। नामांकन होने तक विकास भवन चौराहा के पास बैरके¨टग कर आवागमन रोक दिया गया था। पूरे दिन लोगों की भीड़ ब्लाक मुख्यालय पर जमी रही। वहीं करंडा ब्लाक में पहले दिन 302 लोगों ने नामांकन किया। देवकली ब्लाक में 113 सीटों के सापेक्ष पहले दिन 317 नामांकन हुए। इसके लिए यहां सात काउंटर बनाए गए हैं।

बिरनो : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव लिए बिरनो विकासखंड में मंगलवार को नामांकन के पहले दिन कुल 327 लोगों ने क्षेत्र पंचायत की 83 सीटों के लिए नामांकन किया। अन्य दिनों की अपेक्षा विकासखंड पर मंगलवार को काफी गहमा-गहमी दिखी। नामांकन के लिए आ रहे लोगों के जुलुस को पुलिस दो सौ मीटर दूर ही रोक दे रही थी।

chat bot
आपका साथी