दूसरे चरण के नामांकन पत्रों की जांच शुरू

गाजीपुर : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत दूसरे चरण के चुनाव के लिए हुए नामांकन पत्रों की जांच

By Edited By: Publish:Sun, 04 Oct 2015 07:59 PM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2015 07:59 PM (IST)
दूसरे चरण के नामांकन पत्रों की जांच शुरू

गाजीपुर : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत दूसरे चरण के चुनाव के लिए हुए नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया रविवार की सुबह शुरू हो गई। दूसरे चरण में जमानियां, रेवतीपुर, भदौरा व भांवरकोल ब्लाक शामिल हैं। पूरे दिन पर्चा भरने वालों की भीड़ ब्लाक मुख्यालयों पर लगी रही। उन्हें ¨चता सता रही थी कि कहीं उनका पर्चा खारिज न हो जाए। वहीं जिला मुख्यालय का भी कुछ यही हाल था। जिला पंचायत का पर्चा भरने वाले लोग यहां जमे रहे।

जातिगत जोड़-तोड़ का दौर शुरू

गहमर : जिला पंचायत के रण क्षेत्र में भदौरा तृतीय से कुल नौ प्रत्याशी मैदान मे आ चुके हैं। सभी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। लेकिन मतदाताओं के मौन ने अंदर-अंदर उनको परेशान भी कर दिया है। वहीं प्रत्याशी के साथ प्रचार में लगे लोग रोज आकड़ेबाजी कर रहे हैं। चट्टियों की बैठकबाजी में जातिगत आंकड़े पेश किए जा रहे हैं, लेकिन सही मूल्यांकन अभी नहीं हो पा रहा। नौ प्रत्याशियों में भाजपा, सपा व बसपा के प्रत्याशियों के लिए उनके विद्रोही मुसीबत का कारण बने हैं। इसी तरह भदौरा चतुर्थ में अब तक पांच प्रत्याशी मैदान में दिखाई दे रहे हैं। जिसमें पिछले जिला पंचायत सदस्य भी मैदान मे हैं, लेकिन उनकी पिछली निष्क्रियता उनके लिये भारी पड़ रही है। फिलहाल अभी सही स्थिति तो नाम वापसी के बाद ही साफ होगी।

chat bot
आपका साथी