लो-वोल्टेज की समस्या

दिलदारनगर (गाजीपुर) नगर मे लो वोल्टेज की समस्या से नगरवासियों को निजात नही मिल रहा है। वोल्टेज कम

By Edited By: Publish:Mon, 04 May 2015 07:11 PM (IST) Updated:Mon, 04 May 2015 07:11 PM (IST)
लो-वोल्टेज की समस्या

दिलदारनगर (गाजीपुर) नगर मे लो वोल्टेज की समस्या से नगरवासियों को निजात नही मिल रहा है। वोल्टेज कम मिलने के कारण विद्युत उपकरण शो पीस बने हुए हैं। साथ ही पानी की आपूर्ति भी नही हो पा रही है। जिससे कारण नगरवासी गर्मी के इस मौसम मे प्यास बुझाने के लिये हैंडपंप व कुओं का सहारा ले रहे हैं। नगर के राजकुमार, विनोद, राजेश, अजय गुप्ता ने कहा कि लो वोल्टेज समस्या की शिकायत विद्युत विभाग के अधिकारियो से कई बार की गई लेकिन आज तक समस्या का सामाधान नही हो सका। इस संबंध मे उपकेंद्र अवर अभियंता राम बहादुर ने बताया कि ओवर लोड के कारण लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। इसके लिये चार्ट वार चे¨कग किया जा रहा है।

तीन दिनों से अंधेरा

कासिमाबाद : बाजारवासी बिजली न होने के कारण 3 दिनो से अंधेरे मे है। ग्रामिण राजेश गुप्ता, डा0 रामाकांत पांडेय, सरोज गुप्ता, डा. आरपी ¨सह आदि ने बताया कि जर्जर तारों के बदलने के नाम पर पतले तार लगा ठेकेदार द्वारा पतले तार लगा दिए व 250 केवीए के ट्रासफार्मर का केबल भी घटिया स्तर का लगा दिया जो बिजली आते ही गल कर टुकड़े- टुकड़े हो गए तबसे विद्युत आपूर्ति बाधित है। जिसके कारण भीषण गर्मी मे जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सबसे ज्यादा समस्या पेयजल के लिए हो रही है। इस संदर्भ में जब एसडीओ आशीष गुप्ता को फोन लगाया गया तो उनका मोबाइल स्वीच आफ था।

chat bot
आपका साथी