खड़े ट्रक से टकराई बस, डेढ़ दर्जन यात्री घायल

गहमर (गाजीपुर) : चालक की लापरवाही से निजी बस दुर्घटना का शिकार हो गई। स्थानीय थाना क्षेत्र के कारोबी

By Edited By: Publish:Wed, 25 Mar 2015 01:02 AM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2015 01:02 AM (IST)
खड़े ट्रक से टकराई बस, डेढ़ दर्जन यात्री घायल

गहमर (गाजीपुर) : चालक की लापरवाही से निजी बस दुर्घटना का शिकार हो गई। स्थानीय थाना क्षेत्र के कारोबीर गांव के पास खड़े ट्रक से मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे बस जा टकराई। इस दुर्घटना में बस में सवार डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर घायलों की मदद को आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े। घायलों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल भेजवाया। उधर दुर्घटना के बाद चालक बस छोड़कर भाग निकला।

प्राइवेट बस यादव मोड़ से सवारी लेकर जिला मुख्यालय जा रही थी। कारोबारी गांव के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार बस से चालक अपना नियंत्रण खो बैठा। परिणामस्वरूप बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के आगे के परखच्चे उड़ गए। यात्रियों की चीख-पुकार सुन दुर्घटना होने की भनक लगी और ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े। गांव के इमरान भारतीय, ओंकार यादव, मुज्जमिल खां, एजाज खां, इसरार खां, शिब्बू खां आदि ने तत्परता दिखाते हुए बस से घायल यात्रियों को बाहर निकाला। थानाध्यक्ष हिमेंद्र सिंह भी वहां पहुंच गए। उन्होंने 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस मंगवाई। घायल आरएन राय (45), बचनू राय (18), पुष्कर राय (सात), विनोद गुप्त (45), शांति देवी (50), अशोक सिंह (45), गीता देवी (50), कन्हैया जायसवाल (55), संजारी देवी (40), सोनू चौधरी (16), रामकृपाल (18), हसबुन्निशा (45), चंपा देवी (45), अमिरुन्निशा (50), पूनम देवी (40), शुभ्रा देवी (42), सरस्वती देवी (40) सहित डेढ़ दर्जन लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा ले जाया गया। वहां आरएन राय, बचनू व पुष्कर की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

दर्शन करने जा रहे थे यात्री

भदौरा : कारोबीर बारा के समीप यात्री बस व ट्रक की टक्कर में अधिकतर घायल नवरात्रि में मां कामख्या दर्शन के लिए जा रहे थे। गीता देवी कन्हैया जायसवाल पति-पत्‍‌नी हैं। गंभीर चोट होने के बावजूद भी गीता अस्पताल में डाक्टरों व ग्रामीणों से अपने पति का हाल जानने के लिए व्याकुल थी। चंपा देवी, पूनम, कलावती देवी आपस में देवरानी-जेठानी हैं।

chat bot
आपका साथी