बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

देवकली (गाजीपुर) : डिहिया गांव में शनिवार को बाल स्वास्थ्य पोषण माह के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाया गया

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 08:17 PM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 08:17 PM (IST)
बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

देवकली (गाजीपुर) : डिहिया गांव में शनिवार को बाल स्वास्थ्य पोषण माह के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली के प्रभारी चिकित्सक एसके सरोज ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। ब्लाक प्रमुख मोती पासी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप डिहिया, देवकली, महमूदपुर पाली, रामपुर बंतरा व भवानीपुर गांव का विकास किया जाएगा। इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी चिंता सिंह, संध्या सिंह, देवंती देवी, सुनीता देवी, जोखन चौहान, लालबाबू आदि उपस्थित थे। रेवतीपुर : स्थानीय गांव के प्राथमिक विद्यालय पूर्वी छोर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मीना सिंह ने बच्चों का वजन कराया। तीन बच्चियों का वजन सामान्य से कम मिला। स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी गई। एएनएम कुसुम राय व स्वास्थ्य कर्मी दिनेश कुमार त्रिपाठी ने पौष्टिक आहार देने को कहा।

वाहन चालकों के स्वास्थ्य की जांच

गाजीपुर : सड़क दुर्घटना की रोकथाम केलिए राइफल क्लब परिसर में शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें स्कूलों के 55 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। इसमें नौ लोगों की आंखों में कमी पाई गई। उन्हें जिला चिकित्सालय से उपचार कराने का सलाह दी गई। कार्यशाला मे चालकों को यातायात नियमों का प्रशिक्षण व जानकारी दी गयी। सेंट जांस स्कूल, सनबीम स्कूल, शाह फैज पब्लिक स्कूल तथा अन्य विद्यालयों के वाहन चालकों ने कार्यशाला मे प्रतिभाग किया। नेत्र चिकित्सक डा. एके सिन्हा द्वारा चालकों के आखों की जाच की गयी तथा नेत्र सुरक्षा के संबंध में सलाह दी। इस अवसर पर पन्नालाल, पीटीओ कैलाश नाथ सोनकर, अशोक कुमार सिंह एवं शीतल प्रसाद आदि लोगों ने सड़क सुरक्षा अधिनियम तथा शासन निर्देशों की जानकारी दी। अध्यक्षता एआरटीओ बीबी सिंह ने की।

chat bot
आपका साथी