टैंपो लगा रहे जाम, राहगीर परेशान

गाजीपुर : रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के कारण रौजा से आने वाले टैंपो चालकों ने रजदेपुर का रास्ते से आव

By Edited By: Publish:Fri, 28 Nov 2014 06:58 PM (IST) Updated:Fri, 28 Nov 2014 06:58 PM (IST)
टैंपो लगा रहे जाम, राहगीर परेशान

गाजीपुर : रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के कारण रौजा से आने वाले टैंपो चालकों ने रजदेपुर का रास्ते से आवागमन चालू कर दिया है। ऐसे में जहां-तहां रोक कर सवारी बैठाने की आदत से लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। बीच मार्ग में टैंपो खड़ा करने से अक्सर हादसे भी हो रहे हैं। जिला अस्पताल के मुख्य द्वार पर टैंपो स्टैंड बनने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

टैक्सी स्टैंड स्थित रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण शुरू हुआ तो तीन पहिया वाहन ने नगर मुख्यालय में आने के लिए वाया रजदेपुर का मार्ग अपनाया। लालदरवाजा, जिला अस्पताल, मिश्र बाजार, महुआबाग उनका प्रमुख मार्ग बना। उनका बेतरतीब चलना और कहीं भी रोक देना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया। हद तो यह है कि जिला अस्पताल का मुख्य द्वार उनका ठिकाना बन गया। बेहिचक बीच मार्ग में रोकना सवारी उतारना एवं बैठाना उनका रोज का काम बन गया।

बीच मार्ग पर खड़ा करने से आने-जाने वालों को परेशान करने लगा। हैरानी तो यह है कि यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए लगी पुलिस भी मूकदर्शक बनी रहती है। मिश्र बाजार तिराहा, लंका-स्टेशन एवं लंका-कचहरी तिराहा पर खड़ा होकर आवागमन को रोक देना उनकी आदत में शुमार हो गया है।

होगी कार्रवाई

टैंपों चालकों को बराबर गलत पार्किंग के लिए जुर्माना वसूला जाता है। यातायात माह चल रहा है। इसमें अभियान चलाकर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। - दीपक कुमार, यातायात निरीक्षक।

chat bot
आपका साथी