विकलांगों को अब मोटरयुक्त ट्राई साइकिल

गाजीपुर : गरीब तबके के विकलांगों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें अब धन के अभाव में आधुनिक सहायक उपकरण न

By Edited By: Publish:Tue, 18 Nov 2014 11:08 AM (IST) Updated:Tue, 18 Nov 2014 11:08 AM (IST)
विकलांगों को अब मोटरयुक्त ट्राई साइकिल

गाजीपुर : गरीब तबके के विकलांगों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें अब धन के अभाव में आधुनिक सहायक उपकरण न ले पाने का मलाल नहीं रहेगा। एडिप (सहायक यंत्र, उपकरणों की खरीद व फीडिंग के लिए विकलांग सहायक योजना) के तहत उन्हें अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराएं जाएंगे, वह भी निशुल्क। इसमें विकलांगों को मोटरयुक्त ट्राई साइकिल तथा नेत्रहीनों को आवाज से संचालित मोबाइल फोन मिलेगा। जिला विकलांग विभाग इसका प्रस्ताव तैयार कर रहा है।

एडिप योजना केंद्र सरकार की है। पहले इस योजना के तहत पुराने किस्म के उपकरण ही प्रदान किए जाते थे। अब शासन ने विकलांगों को नि:शुल्क अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इन उपकरणों की खरीद की सीमा छह से बढ़ाकर दस हजार रुपये कर दी गई है। हालांकि ऐसे उपकरणों का वितरण विकलांग विभाग की जगह ऐसी कार्यदायी संस्थाएं कराएंगी जो वहां पर पंजीकृत हैं।

महाकैंप में होगा वितरण

इस योजना के तहत सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए कहीं आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए पूर्व सूचना के आधार पर कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में पहले दिन विकलांगों को विशेषज्ञों की टीम चिह्नित करेगी कि कौन किस अंग से विकलांग है और उसे कौन से उपकरण की आवश्यकता है। इसके बाद उनको टोकन प्रदान किया जाएगा। दूसरे दिन टोकन के माध्यम से विकलांगों को सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। अच्छी बात यह है कि इसमें कोई सीमा निर्धारित नहीं है। कैंप में जितने भी विकलांग आएंगे और उनके कागजात सही मिले तो सभी को उपकरण प्रदान किया जाएगा।

पात्रता के नियम..

- विकलांग प्रमाण पत्र।

- परिवार रजिस्टर की नकल।

- अधिकतम 15 हजार रुपये मासिक आय का प्रमाण पत्र।

- हर विकलांग को दस हजार रुपये मूल्य तक का उपकरण प्रदान किया जाएगा।

- नौवीं कक्षा से आगे पढ़ने वाले विकलांग विद्यार्थियों को बारह हजार रुपये तक का उपकरण।

- 20 हजार रुपये मासिक आय तक के विकलांगों को उपकरण का 50 फीसद मूल्य खुद देना पड़ेगा।

ये मिलेंगे उपकरण

- पैर से अधिक विकलांगों को मोटर चालित ट्राई साइकिल।

- नेत्रहीनों के लिए टच स्क्रीन एवं आवाज से संचालित होने वाला मोबाइल फोन एवं टेलीफोन।

- बधिरों के लिए एजुकेशनल किट एवं उन्हें सचेत करने वाला यंत्र।

- मानसिक रूप से विकलांगों को उनके स्तर के अनुसार सहायक उपकरण।

तैयार हो रहा प्रस्ताव

एडिप योजना के तहत विकलांगों को अत्याधुनिक यंत्र वितरण के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जिलाधिकारी की स्वीकृति मिलने के बाद इसे शासन को भेजा जाएगा। शीघ्र कैंप लगने की उम्मीद है।

- राजेश मिश्रा, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी।

chat bot
आपका साथी