सीएमओ के निरीक्षण में मिली खामियां

सैदपुर (गाजीपुर) : मुख्य चिकित्साधिकारी एमपी सिंह ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निर

By Edited By: Publish:Sat, 15 Nov 2014 07:36 PM (IST) Updated:Sat, 15 Nov 2014 07:36 PM (IST)
सीएमओ के निरीक्षण में मिली खामियां

सैदपुर (गाजीपुर) : मुख्य चिकित्साधिकारी एमपी सिंह ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में कई खामिया मिली जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया।

सबसे पहले वह आपरेशन थियेटर पहुंचे जहा कमरे के बाहर रखे व्हील चेयर देखकर कहा कि यहा बेकार पड़ी चीजें न रखें, क्योंकि लोहे की चीजों से संक्रमण फैलने का खतरा होता है। अस्पताल के भीतर एवं बाहर फैली गंदगी को देखकर उसे साफ करने का निर्देश दिया। परिसर में सालों से खराब पड़े ट्यूबवेल के बारे में चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि पूर्व में दो बार इसकी बोरिंग कराई जा चुकी है लेकिन जलस्तर काफी नीचे होने से पानी नहीं निकलता है।

सीएमओ ने कहा कि इसकी नई बोरिंग कराने के लिए स्टीमेट बनाकर शासन को प्रेषित कर दिया गया है। शीघ्र ही काम शुरू हो जाएगा। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में पत्रावलियों की भी जाच की।

chat bot
आपका साथी