आसमान पर छाए बादल, ठंड में इजाफा

गाजीपुर : आसमान पर छाए बादलों से मौसम का मिजाज बदल गया। शनिवार को ठंड में हल्का इजाफा महसूस किया गया

By Edited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 07:59 PM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 07:59 PM (IST)
आसमान पर छाए बादल, ठंड में इजाफा

गाजीपुर : आसमान पर छाए बादलों से मौसम का मिजाज बदल गया। शनिवार को ठंड में हल्का इजाफा महसूस किया गया। लोगों ने आलमारी में रखे गर्म कपड़े निकाल लिए। बाजार में गर्म कपड़ों की बिक्री शुरू हो गई। वहीं बादल होने के कारण किसानों में धुकधुकी बढ़ गई। उनका मानना है कि बारिश हुई तो रबी की बोआई पिछड़ सकती है।

शुक्रवार की देर रात से ही आसमान पर बादलों की आवाजाही शुरू हो गई थी। सुबह को थोड़ी देर भगवान भास्कर के दर्शन हुए लेकिन कुछ ही देर बाद फिर आसमान पर बादल जम गए। बादल छाने से तापमान में गिरा और ठंड में इजाफा महसूस किया जाने लगा। बच्चों एवं बुजुर्गो ने शाम को गर्म कपड़े पहने। बाजार में ऊन की बिक्री शुरू हो गई। हालांकि बाजार में खरीदार नहीं दिखे लेकिन ठंड बढ़ने के साथ इनमें गर्म कपड़ों के बाजार में तेजी दिखाई देने लगेगी।

जिला अस्पताल के सेवानिवृत्त सीएमएस डा. बीजेपी सिन्हा ने बताया कि हल्की ठंड अधिक नुकसान करती है। इसे लेकर लोग बेपरवाह हो जाते हैं। सर्दी, खांसी एवं जुकाम का भय बना रहता है। खास कर बच्चों को न्यूमोनिया, कोल्ड डायरिया होने का खतरा बढ़ जाता है।

chat bot
आपका साथी