सफाई न होने पर ग्रामीण भड़के

By Edited By: Publish:Sun, 28 Sep 2014 06:37 PM (IST) Updated:Sun, 28 Sep 2014 06:37 PM (IST)
सफाई न होने पर ग्रामीण भड़के

बिरनो (गाजीपुर) : स्थानीय गांव में रविवार को ग्रामीणों ने बजबजा रही नालियां साफ की। चट्टी पर सफाईकर्मी व एडीओ (पंचायत) बेचू राम का पुतला फूंककर विरोध जताया। नालियों की सफाई कराने की मांग की।

ग्रामीणों का कहना है कि सफाईकर्मी ओमप्रकाश राजभर व मंजू देवी ग्राम प्रधान व एडीओ (पंचायत) की मिलीभगत से नहीं आते हैं। इससे गांव की नालियां कई माह से बजबजा रही हैं। जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा है। बारिश होने पर नालियों का पानी गलियों में इकट्ठा हो जाता है। शिकायत के बावजूद विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं। चेताया कि दो दिनों के अंदर नालियों की सफाई नहीं होने पर अधिकारियों की प्रतीक शवयात्रा निकाली जाएगी।

पुतला फूंकने वालों में डा. शिवशंकर सिंह, मंजय सिंह, रामप्यारे गुप्ता, विनोद शर्मा, दीपक यादव, वीरु यादव, राकेश कश्यप, सुभाष राजभर, खिचडू राजभर, संजय वर्मा, ज्ञानेंद्र सिंह, कन्हई गोड, किशन शर्मा आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी