रेवतीपुर व नगसर हाट चौकियां बनीं थाना

By Edited By: Publish:Sat, 30 Aug 2014 08:53 PM (IST) Updated:Sat, 30 Aug 2014 08:53 PM (IST)
रेवतीपुर व नगसर हाट चौकियां बनीं थाना

गाजीपुर : आखिरकार लंबे समय से जिले में दो पुलिस चौकियों को थाना बनाए जाने की मांग पर शासन की मुहर लग ही गई। रेवतीपुर व नगसर हाल्ट पुलिस चौकी को थाने का दर्जा दे दिया गया।

सप्ताह-दस दिन में थाने कार्य करने लगेंगे। नगसर हाल्ट थाने में 16 गांव होंगे, इनमें 15 गांव दिलदारनगर थाने से कटकर जुड़ेंगे। इसी प्रकार रेवतीपुर थाने में 15 गांव होंगे। इनमें 11 गांव सुहवल थाने से कटकर जुड़े हैं। पुलिस अधीक्षक डा. उमेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शासन का आदेश मिलते ही थानों को सक्रिय करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही जिले में अब 26 थाने होंगे। नए थानों में संबंधित गांवों का अभिलेख पुराने से जल्द ही भेज दिया जाएगा।

नए थाने व उनमें शामिल गांव

थाना : नगसर हाल्ट

गांव : खड़वल, सूर्यभानपुर, गसर मीर राय, नगसर नेवाहू राय, गोहदा, गगरन, तिऊवा, सरहुला, नूरपुर, अंउती, विशुनपुरा, जलालपुर, बहादुरपुर, डारीडीह, असांवा, कुल्हरिया राजस्व ग्राम।

थाना : रेवतीपुर

गांव : उतरौली, त्रिलोकपुर, उद्धरनपुर, डेढ़गांवां, नगदिलपुर दुलहपुर, पकड़ी, रामपुर, तिलवां, गोपालपुर, रेवतीपुर, नवली, हसनपुर नसीरपुर, अठहठां, तौंगा राजस्व ग्राम, कल्यानपुर राजस्व गांव।

chat bot
आपका साथी