'पिया चुनरी मंगा द मोती झील से जाके साइकिल से ना..'

By Edited By: Publish:Sun, 27 Jul 2014 06:08 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jul 2014 06:08 PM (IST)
'पिया चुनरी मंगा द मोती झील से जाके साइकिल से ना..'

गाजीपुर : तुलसीसागर स्थित निजी स्कूल में वेलफेयर क्लब की ओर से हुए कजरी महोत्सव में बच्चों ने मनोहारी सज्जा के साथ गीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। राधा-कृष्ण रूप सज्जा में हरिओम-अर्पित प्रथम, हिमांशु-अदिति द्वितीय एवं आदित्य-सलोनी तृतीय स्थान पर रहे।

कजरी महोत्सव में विभिन्न कक्षा के बच्चों ने राधा-कृष्ण की भेष-भूषा धारण की थी। हर बच्चा लोगों को आकर्षित कर रहा था। उनको देखकर उसमें से किसी एक को चुनना काफी मुश्किल हो रहा था। झूलनोत्सव के तहत ढोलक की थाप पर बच्चों ने कजरी गीत प्रस्तुत किए। 'झूला झूला कदम कदम की डारी झूले कृष्ण मुरारी ना..' एवं 'पिया चुनरी मंगा द मोती झील से जाके साइकिल से ना..' की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर मयुरीजिका, उपासना, अर्पिता, जान्हवी, प्रियांशु, वेदांत एवं उन्नति को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में सफल आयोजन में विद्यालय परिवार से योग्यता राय, सुनिता मिश्र, शालिनी सिंह, विवेक सिंह, श्रीराम तिवारी, नागेंद्र, विवेक सिंह, नागेंद्र, पवन पांडेय, सिद्धार्थ मालवीय चंद्रिका प्रसाद का सहयोग सराहनीय रहा। निर्णायक की भूमिका शबाना, अंकिता, सोनी, बबिता पांडेय ने निभाई। पुरस्कार वितरण प्रो.अमरनाथ राय एवं किरन राय ने की। आगंतुकों का स्वागत अजय राय एवं धन्यवाद वेलफेयर क्लब के अध्यक्ष डा. शरद वर्मा ने किया।

chat bot
आपका साथी