..जागो माननीयों जागो

By Edited By: Publish:Sat, 19 Jul 2014 08:52 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jul 2014 08:52 PM (IST)
..जागो माननीयों जागो

ेबिरनो(गाजीपुर) : यह राष्ट्रीय राजमार्ग है। गड्ढों की भरमार। खोजते रह जाइए कहीं सड़क के दर्शन दुर्लभ हो जाएंगे। बारिश हो जाए तो गड्ढों में जलभराव से झील बनते देर नहीं लगती। लेकिन, कहीं कोई सुनवाई नहीं। थक हारकर आजिज लोगों ने शनिवार को समग्र विकास इंडिया की अगुवाई में जागो माननीयो जागो..नारे के साथ इन गड्ढों के पानी में स्नान कर विरोध दर्ज कराया। बाल्टी मग लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार के मंत्रियों व सांसदों को आईना दिखाने की कोशिश की।

पंचायत सदस्य ब्रजभूषण दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बिरनो एवं भड़सर पर गड्ढों के चलते दर्जनों राहगीर रोजाना गिर कर चोटिल होते हैं। वाराणसी से लेकर गोरखपुर तक के परिक्षेत्र में चार सांसद हैं। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा, गोरखपुर सांसद योगी आदित्यनाथ एवं घोसी से हरिनारायण राजभर का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकृष्ट कराया जाएगा। बिना यातायात अवरुद्ध किए इस अनोखे प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। प्रमुख रूप से रामविजय यादव, जावेद, पारस कुशवाहा, रुद्रेश कुमार, वंशराज, कालिका चौहान, नीरज सिंह, हनुमान बिंद, वंशराज, चंदन आदि थे।

chat bot
आपका साथी