कटान से पीपा पुल का पायल क्षतिग्रस्त होने की आशंका

By Edited By: Publish:Mon, 21 Apr 2014 07:05 PM (IST) Updated:Mon, 21 Apr 2014 07:05 PM (IST)
कटान से पीपा पुल का पायल क्षतिग्रस्त होने की आशंका

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : बच्छलपुर-रामपुर पीपा पुल के दक्षिण सिरे पर कटान के चलते पायल क्षतिग्रस्त होने की आशंका है। गंगा की धारा दक्षिण दिशा की ओर से बहने से उस किनारे की बालू का कटान हो रहा है। पुल का बनाया गया पायल क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में पहुंच गया है। इस वर्ष शुरू से ही कभी जलस्तर बढ़ने तो कभी उस सिरे पर कटान के चलते आवागमन प्रभावित हो रहा है। लोक निर्माण विभाग के मेठ अशोक राय ने बताया कि इस वर्ष गंगा की धारा उस पार की ओर बहने और हवा के तेज झोकों से कटान हो रहा है। बताया कि बोरी भरकर पायल को दुरूस्त रखने का प्रयास किया जा रहा है। मालूम हो कि बीते 10 अप्रैल को पायल क्षतिग्रस्त होने से पीपा पुल बंद कर दिया गया था। इससे आरपार जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। सबसे अधिक परेशानी किसानों को हुई थी। काफी मशक्कत के बाद छह दिनों बाद दोबारा चालू किया गया था, अगर इस समय लोक निर्माण विभाग तत्काल मरम्मत नहीं करता है तो यह समस्या फिर से पैदा हो सकती है। लगन होने के कारण लोगों के वैवाहिक कार्यक्रमों में समस्या आ सकती है। वहीं लोकसभा चुनाव के प्रचार में भी प्रत्याशियों को काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है।

chat bot
आपका साथी