चुनाव अधिकारी के बदले सुर

By Edited By: Publish:Sat, 12 Apr 2014 08:13 PM (IST) Updated:Sat, 12 Apr 2014 08:13 PM (IST)
चुनाव अधिकारी के बदले सुर

सुहवल (गाजीपुर) : खादी ग्रामोद्योग मंत्री कैलाश यादव के कान में फुसफुसाते ही चुनाव अधिकारी के सुर बदल गए। चुनाव सभा का आचार संहिता का हवाला देकर रोकने वाले फ्लाइंग स्क्वायड प्रभारी शकलदेव राम पुलिस कर्मियों संग वहां से चलते बने। शुक्रवार की शाम छह बजे सपा प्रत्याशी शिवकन्या कुशवाहा के साथ मंत्री कैलाश यादव अपने निर्वाचन क्षेत्र ढढ़नी रणवीर चट्टी पर कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव सभा करने पहुंचे। सभा की अनुमति शाम पांच बजे तक के लिए ही थी। परंतु सभा की अनुमति अवधि बीतने के एक घंटे बाद शुरू हुई और रात आठ बजे तक चली। चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारी शकलदेव राम ने कहा कि शाम पांच बजे तक कार्यक्रम करने की अनुमति थी। एसडीएम एम विद्याशंकर सिंह से पूछा गया तो कहा कि सभा की अनुमति ली गई थी।

chat bot
आपका साथी