चलो गांव की ओर कार्यक्रम में युवाओं ने ली रालोद की सदस्यता

जागरण संवाददाता गाजियाबाद राष्ट्रीय लोक दल के चलो गांव की ओर किसान मजदूर एकता अभियान के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 06:06 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 06:06 PM (IST)
चलो गांव की ओर कार्यक्रम में युवाओं ने ली रालोद की सदस्यता
चलो गांव की ओर कार्यक्रम में युवाओं ने ली रालोद की सदस्यता

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : राष्ट्रीय लोक दल के चलो गांव की ओर किसान मजदूर एकता अभियान के तहत रविवार को क्षेत्र के सदरपुर गांव में सभा आयोजित की गई। इसमें युवा वर्ग ने उत्साह के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए रालोद की सदस्यता ली।

पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय प्रमुख ने कहा कि सत्तासीन पार्टी ने प्रदेश और देश में किसानों के साथ धोखा किया है। कृषि कानूनों के जरिये किसानों को उन्हीं की भूमि पर मजदूर बनाने की योजना है। इसका राष्ट्रीय लोक दल की ओर से कड़ा विरोध दर्ज कराया जाएगा। इस दौरान गांव के युवाओं ने रालोद की सदस्यता ली। इनमें मनोज चौधरी, बोस डबास, मनीष रावत, ओमवीर पार्षद आदि शामिल रहे। सभा की अध्यक्षता चौधरी महेंद्र सिंह मुखिया व संचालन संजीव ढिढ़ार ने किया। मुख्य रूप से रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता इंद्रजीत सिंह टीटू राष्ट्रीय प्रवक्ता, चौधरी तेजपाल सिंह, चौधरी मनवीर सिंह, रविद्र चौहान, डॉ. अजय, विनीत चौधरी, जितेंद्र सिंह नैन, उमेश खुटैल व विक्रांत चौधरी, ऋषभ, हिमांशू, गुड्डू चौधरी, योगेश, रोहित, खालिद, आबिद सौरभ चौधरी, हरेंद्र कुमार, अंशुल, दुष्यंत, तुषार, आकाश आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी