नो रूल्स कैफे में हुई पार्टी तो चौकी प्रभारी पर गिरी गाज

जागरण संवाददाता साहिबाबाद कौशांबी थाने के पास एंजल मेगा माल स्थित नो रूल्स कैफे में बृहस्पति

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jan 2021 10:20 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jan 2021 10:20 PM (IST)
नो रूल्स कैफे में हुई पार्टी तो चौकी प्रभारी पर गिरी गाज
नो रूल्स कैफे में हुई पार्टी तो चौकी प्रभारी पर गिरी गाज

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद: कौशांबी थाने के पास एंजल मेगा माल स्थित नो रूल्स कैफे में बृहस्पतिवार रात पुलिस अधिकारियों ने छापा मारा। बिना अनुमति के नए साल की पार्टी होने पर कैफे के मालिक सहित दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। मामले में लापरवाही बरतने पर कौशांबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिव्य प्रताप सिंह निलंबित कर दिए गए।

बृहस्पतिवार रात में पुलिस अधीक्षक सरवन टी की अगुवाई में पुलिस की टीम नो रूल्स कैफे पहुंची। यहां बिना अनुमति के पार्टी चल रही थी। उसमें कोविड 19 अधिनियम के नियमों की धज्जियां उड़ रही थीं। लोग हुक्का गुड़गुड़ा रहे थे। मौके से तीन हुक्का, पाइप व फ्लेवर्ड तंबाकू बरामद हुई है। पुलिस ने कैफे के मालिक अमित त्यागी और विवेक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि कोविड अधिनियम व तंबाकू उत्पाद अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई: नो रूल्स कैफे में 11 सितंबर को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने छापा मारकर संचालक-प्रबंधक सहित 50 युवक-युवतियों को दबोचा था। रेस्टोरेंट से शराब और हुक्का बरामद हुआ था। सभी के खिलाफ कोविड 19 अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई थी। उसके बावजूद कैफे मालिक बिना अनुमति के यहां पार्टी करा रहा था।

देर रात हुई कार्रवाई : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने देर रात मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में कौशांबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिव्य प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया। कौशांबी थाना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक धीरेंद्र उपाध्याय को चौकी प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार दिया। उन्होंने सभी थाने और चौकी प्रभारी को अवैध बार नहीं चलने देने का निर्देश दिया है। उन्होंने अवैध बार चलते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी