बिजली चोरी में मिलीभगत के दोषी एसडीओ समेत तीन निलंबित

शहर के एक होटल में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Sep 2019 11:13 PM (IST) Updated:Sat, 07 Sep 2019 11:13 PM (IST)
बिजली चोरी में मिलीभगत के दोषी एसडीओ समेत तीन निलंबित
बिजली चोरी में मिलीभगत के दोषी एसडीओ समेत तीन निलंबित

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : शहर के एक होटल में 8 केवी विद्युत कनेक्शन पर 23 एसी चलते मिले थे। विद्युत भार चेक करने पर 26 केवी पाया गया। चेकिग के दौरान यहां लगे मीटर की सील टूटी मिली और मीटर नो डिसप्ले पाया गया। इस मामले में एमडी ने जांच के बाद शनिवार देर शाम दोषी एसडीओ समेत तीन कर्मियों को निलंबित कर दिया।

बता दे कि विद्युत निगम की ओर से बिजली चोरी पकड़ने को नंबर जारी किए हुए हैं। जिनमे से एक नंबर 9193330020 पर एक माह पहले बड़े पैमाने पर केशव होटल में बिजली चोरी सूचना मिली थी। इसके बाद अधिशासी अभियंता द्वारा चेकिग टीम के साथ होटल में 17 अगस्त को चेकिग की, जिसमें पाया कि यहां 8 केवी कनेक्शन पर 23 एसी चल रहे हैं। रिपोर्ट मिलने पर एमडी आशुतोष निरंजन ने मामले की जांच कराई, जिसमें पाया गया कि होटल को बिजली मीटर नो डिस्पले के साथ चलने के साथ ही उसकी बाहरी सील टूटी थी। यहां दूसरा मीटर लगवाकर, वहां से पुराना मीटर जांच के लिए लैब में भेज दिया। मीटर की एमआरआई कराने पर पता चला कि कनेक्शन पर 10 दिन की खपत 1502 यूनिट आ रही है व अधिकतम डिमांड 26 केवी है। जांच में पाया कि एसडीओ आदित्य कुमार, टीजी-2 नंदकिशोर और कार्यालय सहायक दीपक कुमार की मिलीभगत से होटल में चोरी से बिजली चल रही थी। विभाग को आर्थिक हानि पहुंचाने के दोषी पाए जाने पर एमडी ने एसडीओ समेत तीनों को शनिवार देर शाम निलंबित कर दिया।

chat bot
आपका साथी