प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित पत्रिका का हुआ विमोचन

संवाद सहयोगी मोदीनगर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत रविवार क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 07:33 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 07:33 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित पत्रिका का हुआ विमोचन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित पत्रिका का हुआ विमोचन

संवाद सहयोगी, मोदीनगर :

भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित पत्रिका का विमोचन किया गया। पत्रिका में प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़ी कई जानकारियों को उल्लेख है। इन पत्रिकाओं का भाजपाइयों द्वारा आने वाले दिनों में वितरण भी किया जाएगा। इसका उद्देश्य जन-जन तक प्रधानमंत्री की विचारधारा को पहुंचाना है।

हाईवे स्थित भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंहल के कार्यालय पर पत्रिका का विमोचन किया गया। विमोचन वर्चुअल प्रदर्शनी के जरिये हुआ। इस वर्चुअल प्रदर्शनी में भाजपाइयों ने हिस्सा लिया। जिलाध्यक्ष दिनेश सिंहल ने बताया कि पत्रिका में नरेंद्र मोदी की बाल्यावस्था से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक जीवनी का उल्लेख किया गया है। उनके संघर्षो को इसके शामिल किया गया है। साथ ही उनके द्वारा विपरीत परिस्थितियों में भी भाजपा को मजबूत करने समेत कई जानकारी का उल्लेख किया गया है। वर्चुअल रैली के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सादा जीवन, उच्च विचार मंत्र को अपनाकर अपना जीवन देशहित के लिए समर्पित किया है। विमोचन कार्यक्रम में मोहित बेनीवाल, हर्ष चतुर्वेदी, नितिन मित्तल समेत पश्चिम क्षेत्र के सभी जिलाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी आदि शामिल रहें।

chat bot
आपका साथी