शशि सिंह का यूपीपीएससी में हुआ चयन

जागरण संवाददाता साहिबाबाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) में वसुंधरा सेक्टर तीन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 10:27 PM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 10:27 PM (IST)
शशि सिंह का यूपीपीएससी में हुआ चयन
शशि सिंह का यूपीपीएससी में हुआ चयन

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) में वसुंधरा सेक्टर तीन की रहने वाली शशि सिंह का चयन हुआ है। बेटी के इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने से पिता समेत पूरे परिवार में खुशी की लहर है। फिलहाल शशि आजमगढ़ में शिक्षिका हैं।

मूलरूप से शशि सिंह बलिया जिले के सहतवारन थाना थाना क्षेत्र के कुसवरी कला गांव की रहने वाली हैं। वह माता-पिता और भाई के साथ गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर तीन में रहती हैं। उनके पिता करम चंद सिंह पोस्ट मास्टर के पद से सेवानिवृत्त हैं। माता सरस्वती सिंह बलिया में गांव की पहली महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य रही हैं। शशि सिंह रेंजर एंड रोवर्स रही हैं, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रपति पदक भी प्राप्त है। वर्ष 2015 में शशि विशिष्ट बीटीसी की परीक्षा में चयनित हुई थीं। वर्तमान में वह आजमगढ़ में शिक्षका हैं। उनके भाई एडवोकेट दिग्विजय सिंह ने बताया कि शशि ने वर्ष 2018 में यूपीपीएससी प्री और मेंस की परीक्षा पासकर इंटरव्यू दिया था, जिसका अंतिम परिणाम अब आया है। उनकी बहन की इस सफलता से उनके पिता करम चंद बेहद खुश हैं। उन्होंने बताया कि उनकी छोटी बहन शशि पढ़ाई में हमेशा अव्वल रही है। वह घर में सबसे छोटी है। सबकी चहेती भी है।

chat bot
आपका साथी