सुरक्षाकर्मियों पर महिलाओं से अभद्रता करने का आरोप

पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 09:51 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:02 AM (IST)
सुरक्षाकर्मियों पर महिलाओं से अभद्रता करने का आरोप
सुरक्षाकर्मियों पर महिलाओं से अभद्रता करने का आरोप

संवाद सहयोगी, इंदिरापुरम : नीति खंड स्थित एक माल में बृहस्पतिवार को माल के दुकानदारों और प्रबंधन के बीच कहासुनी के दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने कुछ महिलाओं के साथ अभद्रता की। महिलाओं ने माल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

माल के दुकानदारों और प्रबंधन के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। बृहस्पतिवार को कुछ महिला दुकानदारों ने माल में चल रहे निर्माण कार्य का विरोध किया। उनका आरोप था कि माल प्रबंधन अपनी मन मर्जी से निर्माण कार्य कराता है। उधर त्योहारों के दौरान हो रहे निर्माण से ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विरोध के समय सिक्योरिटी गार्ड वहां पहुंचे। आरोप है कि सिक्योरिटी गार्ड ने महिलाओं के साथ धक्का मुक्की की। इस दौरान महिलाओं के कपड़े फट गए। वहीं एक महिला चोटिल भी हो गईं। उधर माल के मालिक हरीश कथूरिया का कहना है कि दुकानदार माल का मेंटेनेंस चार्ज नहीं दे रहे हैं। इसके बावजूद कई जगह टूट-फूट हो गई थी, जिसे ठीक कराया जा रहा था। दुकानदारों ने पुलिस से शिकायत की है। वह भी पुलिस के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे।

chat bot
आपका साथी