आज से सड़क पर उतरेंगी 200 से अधिक बसें

रोडवेज बसों में बढ़ी भीड़ हुई परेशानीरोडवेज बसों में बढ़ी भीड़ हुई परेशानीरोडवेज बसों में बढ़ी भीड़ हुई परेशानीरोडवेज बसों में बढ़ी भीड़ हुई परेशानी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 06:51 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 06:51 PM (IST)
आज से सड़क पर उतरेंगी 200 से अधिक बसें
आज से सड़क पर उतरेंगी 200 से अधिक बसें

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : होली पर घर जाने वालों की सोमवार को बसों में भीड़ रही। इसके चलते लोकल व लंबी दूरी की बसों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रोडवेज अधिकारियों ने सोमवार को 150 से अधिक बसें उतारीं लेकिन मंगलवार को यह संख्या 200 से अधिक की जाएगी। मंगलवार को भीड़ अधिक रहने का लाभ रोडवेज के लोड फैक्टर पर भी आएगा। इससे रोडवेज की आय बढ़ेगी।

---

सुबह और शाम रही भीड़ : होली पर अपने गंतव्य तक पहुंचने वाले मुसाफिरों को रोडवेज बसों में भीड़ का सामना करना पड़ा। भीड़ होने के कारण लोगों को इंतजार करने के बाद ही बसें मिलीं, जिससे उनको पहुंचने में भी देरी हुई। लोकल व लंबी दूरी पर जाने के लिए लोगों को परेशानी हुई। अधिकारियों का दावा है कि सोमवार को रोडवेज ने लगभग 150 बसों को अलग-अलग रूट पर लगाया। सुबह व शाम दैनिक यात्रियों व होली पर घर जाने वालों के कारण सवारियों का दबाव रहा। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह ने कहा है कि मंगलवार को 200 से अधिक बसें चलाई जाएंगी। बता दें कि कौशांबी व साहिबाबाद डिपो से प्रदेश के अलग-अलग शहरों के लिए एसी व नॉन एसी बसें संचालित होती हैं।

chat bot
आपका साथी