डीप फ्रीजर लगाने वाली कंपनी अधिकारियों पर रिपोर्ट दर्ज

- मोर्चरी में आठ में से सात डीप फ्रीजर खराब जागरण संवाददाता गाजियाबाद हिमाचल प्रदेश के सो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jun 2020 06:18 PM (IST) Updated:Sat, 20 Jun 2020 06:18 PM (IST)
डीप फ्रीजर लगाने वाली कंपनी 
अधिकारियों पर रिपोर्ट दर्ज
डीप फ्रीजर लगाने वाली कंपनी अधिकारियों पर रिपोर्ट दर्ज

- मोर्चरी में आठ में से सात डीप फ्रीजर खराब

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: हिमाचल प्रदेश के सोलन में झरमाजरी बद्दी स्थित मैसर्स स्टीम इंडस्ट्रीज इंक कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ नगर कोतवाली में धोखाधड़ी व गबन की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। डीएम अजय शंकर पांडेय के आदेश के बाद सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने इस मामले में तहरीर दी थी। इसके मुताबिक कंपनी ने मोर्चरी में आठ डीप फ्रीजर लगाए थे, जिनके रखरखाव का जिम्मा भी कंपनी का ही था। आरोप है कि इनमें से सात एक साल से खराब पड़े हैं। बार-बार पत्र लिखने पर भी कंपनी ने इन डीप फ्रीजर को ठीक नहीं कराया। पंखे के नीचे रखे जा रहे शव

मोर्चरी के स्टाफ के मुताबिक डेढ़ साल पहले शासन के दिए टेंडर पर कंपनी ने यहां आठ डीप फ्रीजर लगाए थे। सात ने 5-6 माह बाद ही काम करना बंद कर दिया था। इसके लिए उन्होंने कई बार सीएमओ को पत्र लिखा, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। फिलहाल रोजाना 8-10 या फिर कई बार इससे भी अधिक शव पोस्टमार्टम के लिए आ रहे हैं। इन्हें रखने के लिए बर्फ की सिल्ली मंगाई जाती है। लावारिस व गरीब परिवार के लोगों के शव को पंखे के सामने रखना होता है। सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता का कहना है कि जुलाई से ही कंपनी को छह बार पत्र लिखे जा चुके हैं। सालभर हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे

सीएमओ का खुद कहना है कि जुलाई-2019 से अभी तक वह छह बार पत्र लिख चुके हैं। ऐसे में सवाल है कि एफआइआर करीब एक साल बाद क्यों कराई गई। मोर्चरी के स्टाफ की ओर से लगभग हर माह पत्र लिखा गया। मगर जिम्मेदार अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। इस बारे में सीएमओ का कहना है कि कंपनी की ओर से इन्हें ठीक कराने का आश्वासन दिया गया था। इसीलिए देरी हुई। मैसर्स स्टीम इंडस्ट्रीज इंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश के साथ ही इस वेबसाइट पर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करने के बाद भी संपर्क नहीं हो पाया। वेबसाइट पर दिया गया कंपनी का ईमेल पता भी काम नहीं कर रहा है।

chat bot
आपका साथी