राधा-कृष्ण की होली देख रोमांचित हुए दर्शक

राधा-कृष्ण की होली देख रोमांचित हो उठे दर्शकराधा-कृष्ण की होली देख रोमांचित हो उठे दर्शकराधा-कृष्ण की होली देख रोमांचित हो उठे दर्शकराधा-कृष्ण की होली देख रोमांचित हो उठे दर्शकराधा-कृष्ण की होली देख रोमांचित हो उठे दर्शक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jan 2019 10:30 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jan 2019 10:30 PM (IST)
राधा-कृष्ण की होली देख रोमांचित हुए दर्शक
राधा-कृष्ण की होली देख रोमांचित हुए दर्शक

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :

19वें ग्लोबल महिला लोक नृत्य प्रतियोगिता एवं उत्सव में शनिवार की शाम कलाकारों ने राधा कृष्ण की होली की शानदार प्रस्तुति दी। प्रस्तुति देख दर्शक रोमांचित हो उठे। इसके साथ ही अतिथियों ने भी कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। चारू कैस्टले फाउंडेशन और संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी, साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा व बांग्लादेश के राजपूत भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए। चारू फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. वीरभान कपूर ने बधाई दी। शाम के कार्यक्रम से पूर्व सुबह अलग-अलग देशों और भारतीय कलाकारों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए एक रैली निकाली। कार्यक्रम का सोमवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन होगा। इस कार्यक्रम का मकसद अलग-अलग देशों की कला, लोक संस्कृति और लोक नृत्य को एक दूसरे देश तक पहुंचाना ही मुख्य उद्देश्य है।

chat bot
आपका साथी