हटेगा कब्जा, पिकनिक स्पॉट बनेगा तालाब: केके भड़ाना

जागरण संवाददाता खोड़ा नगरपालिका परिषद ने खोड़ा गांव के तालाब के जीर्णोद्धार की योजना तैया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 08:31 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 05:07 AM (IST)
हटेगा कब्जा, पिकनिक स्पॉट बनेगा तालाब: केके भड़ाना
हटेगा कब्जा, पिकनिक स्पॉट बनेगा तालाब: केके भड़ाना

जागरण संवाददाता, खोड़ा: नगरपालिका परिषद ने खोड़ा गांव के तालाब के जीर्णोद्धार की योजना तैयार कर ली है। जल्द ही तालाब की जमीन से कब्जा हटाकर इसे पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा। तालाब से न सिर्फ लोगों को एक पिकनिक स्पॉट मिलेगा बल्कि खोड़ा का भूजल भी रिचार्ज होगा।

खोड़ा मकनपुर नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना ने बताया कि खोड़ा गांव स्थित तालाब की भूमि को जल्द ही कब्जा मुक्त करवाया जाएगा। तालाब की करीब दो हजार वर्गमीटर जमीन पर 16 भूमाफिया ने कब्जा कर रखा है। इन्हें नोटिस दिया जा चुका है। साथ ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए भी चेतावनी दी जा चुकी है। पुलिसबल की मांग की गई है। पुलिसबल मिलते ही तालाब की जमीन पर हुए अवैध कब्जों को ध्वस्त कर दिया जाएगा।

अधिशासी अधिकारी ने बताया कि तालाब के आसपास घास लगवाकर इसे पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही यहां बच्चों के लिए झूले, जॉगिग ट्रैक आदि का निर्माण करवाया जाएगा। लोगों के बैठने के लिए बेंच लगवाई जाएंगीं। भविष्य में यहां बोटिग की सुविधा भी दी जा सकती है।

chat bot
आपका साथी